सवांददाता चीफ रिपोर्टर रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
अवैध रूप से चल रहे चिकित्सा केंद्रों के खिलाफ जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. राजेश गुप्ता ने टीम के साथ श्रीडूंगरगढ़ में छापा मारने की कार्रवाई की। उपजिला अस्पताल के पास के एक बिना परमिशन के डॉक्टर चैंबर चलने की लगातार शिकायत पर आज जिला सीएमएचओ डॉ राजेश गुप्ता की अगुवाई में स्वास्थ्य विभाग द्वारा श्रीडूंगरगढ़ छापा मारा गया है। उपजिला अस्पताल के पास ही स्थित इस डॉक्टर चैंबर को सीज करते हुए डॉक्टर को अपने आवश्यक दस्तावेज लेकर उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है। डॉ. राजेश गुप्ता ने बताया कि यदि डॉक्टर के पास प्रैक्टिस करने का वैध लाइसेंस उपलब्ध होता है तो जांच के बाद उचित निर्णय लिया जाएगा अन्यथा उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार अवैध रूप से संचालित झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जाएगी। वहीं डॉक्टर बनकर ईलाज करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जिले भर में की जाएगी। इस दौरान इस चैंबर के पास स्थित दो निजी लैब को भी सीज किया। लैब संचालकों से आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया है, जिनकी जांच के बाद ही आगामी कार्रवाई होगी। इस दौरान ब्लॉक सीएमएचओ डॉ राजीव सोनी को भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा निगरानी रखने की हिदायत भी दी गई है।