सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
1.
पानी निकालते समय पैर फिसलने से हुआ हादसा
रतनगढ़ थाना क्षेत्र में गांव जांदवा में कृषि कार्य के दौरान पानी निकालते समय कुंड में डूबने से एक किसान की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां ग्रामीणों की सहायता से शव को रतनगढ़ के गवर्नमेंट जालान अस्पताल में रखवाया। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। रतनगढ़ पुलिस के अनुसार जांदवा निवासी पंकज कुमार ने रिपोर्ट दी कि उसका पिता जोधाराज मेघवाल (47) खेत में निनाण कर रहे थे। उन्होंने बुधरमल जाट के खेत को हिस्से पर ले रखा है। निनाण करने के दौरान उनको पानी की प्यास लगी। तभी वह खेत में बने कुंड से पानी निकालने के लिए गए। तभी अचानक पैर फिसलने से वह कुंड में गिर गए। कुंड में पानी अधिक होने के कारण पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई। पुलिस ने पंकज कुमार की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
2.
युवक पर लाठी-डड़ों और सरिए से किया जानलेवा हमला, पैरों पर चढ़ाई जीप, दोनों पैर टुटे
चूरू की सादुलपुर तहसील के गांव रामसर ताल में आपसी रंजिश चलते आधा दर्जन लोगों ने एक युवक पर लाठी, डंडों और लोहे के सरिए से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में हवाई फायरिंग की बात भी सामने आई है। पुलिस ने पीडित के पर्चा बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। पीडित ने पर्चा बयान में पैरों पर जीप चढ़ाने, एक लाख दस हजार रुपए नगद तथा गले में पहनी सोने की चेन तोड़कर ले जाने का भी आरोप लगाया है। घटना की सूचना मिलने पर आईपीएस अधिकारी प्रशांत किरण तथा सिद्धमुख थानाधिकारी रामकरण सिद्धू ने मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौके से चले हुए तीन कारतूस तथा एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। पुलिस के अनुसार किशनपुरिया बास निवासी राकेश जाट (26) ने पर्चा बयान दिया कि 20 अगस्त को सिवानी हरियाणा से अपने गांव आ रहा था। जब वह रामसरा ताल गांव में स्थित शराब ठेके के पास पहुंचा तो रामसरा ताल गांव निवासी आशीष कुमार, अरविंद कुमार, सत्येंद्र उर्फ सत्येंद्र, भानगढ निवासी मुकेश, गालड़ निवासी कुलदीप साई, गदरा निवासी नवीन भाकर तथा एक अन्य युवक जिसका नाम नहीं जानता। उन सभी ने उसकी पिकअप के सामने अपनी कैम्पर जीप लगा दी। उसकी पिकअप पर लाठियां से हमला कर शीशा तोड़ दिया तथा उसके साथ लाठी डंडों लोहे की रॉड से मारपीट की। उसके पैरों पर जीप को चढ़ा दिया। जिसके कारण उसके दोनों पैर टूट गए। घटना के बाद उसे सड़क पर छोड़कर उसकी जीप को लेकर शराब ठेके की ओर ले गए। उक्त लोगों ने जीप में रखे एक लाख दस हजार रूपए नकद तथा गले मे पहनी सोने की चैन भी तोड़कर ले गए। उन लोगों ने चार राउंड हवा में फायर किए और फरार हो गए। सूचना पर पहुंचे परिवार के लोगों ने घायल युवक को इलाज के लिए हिसार के अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका इलाज जारी है।
3.
साइबर ठगों ने विधायक के खाते से निकाले रुपए, बैंक गए तो चला पता
जयपुर में विधायक मनोज कुमार नांगली ने ठगी की शिकायत दर्ज करवाई है। साइबर ठगों ने उनके खाते से दो बार में 90 हजार रुपए निकाल लिए। इसके बाद विधायक मनोज कुमार अपने बैंक की पासबुक लेकर थाने पहुंचे। ज्योति नगर थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ साइबर ठगी और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। विधायक मनोज कुमार की रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ साइबर ठगी और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया हैं। विधायक ने रिपोर्ट में बताया कि 21 तारीख को बैंक में अपनी पासबुक लेकर एंट्री करवाने गए थे। यहां पता चला कि 4 अगस्त और 20 अगस्त को उनके खाते से दो अलग-अलग ट्रांजेक्शन हुए हैं। इस पर विधायक ने बैंक से इन ट्रांजैक्शन की जानकारी ली जिस से पता चला कि यह पैसा उन के खाते से अन्य खातों में गया हैं। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया हैं। पुलिस ने विधायक के खाते की जांच शुरू कर दी हैं। जिस अकाउंट में पैसा गया है उस की भी डिटेल निकालने का प्रयास किया जा रहा है।
4.
मेडिकल कॉलेज में कमरे की फॉल सीलिंग गिरी पानी के रिसाव से हुआ हादसा
चूरू। पं. दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल कॉलेज में बायो केमिस्ट्री विभाग के कमरा नंबर 10 की फॉल सीलिंग गुरुवार को गिर गई। सीलिंग गिरने का धमाका होने पर कॉलेज प्रशासन दौड़कर मौके पर पहुंचा। गनीमत यह रही कि जिस समय फॉल सीलिंग गिरी उस समय कमरा खाली था, जिससे कोई हताहत नहीं हुआ। कमरे में हर समय बायो केमिस्ट्री विभाग के डॉक्टर और स्टूडेंट बैठे रहते हैं। इसी रूम के सामने लैब बनी हुई है। मेडिकल कॉलेज के सिविल इंजीनियर राकेश कुमार ने बताया कि कॉलेज में एसी लाइन की टेस्टिंग की जा रही थी। इसी दौरान लाइन में एक साथ तेज प्रेशर दिया गया। जिससे लाइन में कोई सुराख होने पर पानी फॉल सीलिंग में चला गया। जिससे बायो केमिस्ट्री विभाग के कमरा संख्या दस की फॉल सीलिंग एक साथ भरभरा कर गिर गई। इससे किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। जिस समय यह हादसा हुआ। उस समय कमरा खाली पड़ा था। अन्यथा कोई बड़ी जन हानि हो सकती थी। कॉलेज प्रशासन फॉल सीलिंग गिरने के बाद दुबारा फॉल सीलिंग करवाने की कवायद में लग गया है।
5.
बीकानेर में करोड़ों की शराब पर चला बुलडोजर
जामसर थाना पुलिस की ओर से बरामद की गई 1.63 करोड़ रुपए की देशी-अंग्रेजी शराब पर बुलडोजर चलाकर उसे नष्ट किया गया। एसएचओ रवि कुमार ने बताया कि जामसर पुलिस थाने में अलग-अलग मामलों में अवैध शराब बरामद की गई थी। एसीजेएम संख्या 4 के निर्देश पर इसको नष्ट करने के लिए कमेटी का गठन किया गया। गुरुवार को जामसर थाने के पास गड्डा खोदा गया। कमेटी में शामिल सदस्य सचिव जिला आबकारी अधिकारी डॉ. रश्मि जैन, सदस्य एसडीएम बीकानेर कविता गोदारा, एएसपी ग्रामीण प्यारेलाल शिवरान, कोषाधिकारी धीरज जोशी की मौजूदगी में देशी शराब के 10940 पव्वे, अंग्रेजी शराब की 26500 बोतल पर बुलडोजर चलाकर नष्ट किया गया। शराब की कीमत करीब 1.63 करोड़ रुपए थी। अवैध शराब को जवानों के बैरक और पुलिस थाना परिसर में रखा हुआ था। शराब के कार्टून नष्ट करने से अब बैरक जवानों के काम आएंगे।
6.
पुरानी गिन्नाणी में गिरी मकान की छत गिरी
इस महीने लगातार हुई तेज़ और रिमझिम बारिश के बाद पुराने व जर्जर अवस्था में पड़े मकान अब किसी बड़े खतरे से कम नहीं है। पुरानी गिनान्नी में आज एक मकान की छत अचानक गिर गई। गनीमत रही की किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन घर में रखा सामान को नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि जिस मकान की छत गिरी है उस मकान का मालिक मजदूर है और उसकी आर्थिक स्थिति भी बहुत कमजोर है। ऐसे में इस तरह घर की छत का गिर जाने से उसके लिए परिवार का पालन पोषण करना और भी कठिन हो जाएगा। बता दें कि शहर में अभी ऐसे कई जर्जर हालत में मकान है जो कभी भी गिर सकते है। नगर निगम ने खानापूर्ति करने के लिए अपनी और से नोटिस निकाल कर मामले में इतिश्रि कर दी, लेकिन धरातल पर काम नहीं किया जा रहा। जिसके कारण आज भी कई जर्जर मकान के आसपास रहने वाले खतरे में अपना जीवन यापन कर रहे है।
7.
चोरी की 24 मोटरसाईकिलों के साथ दो चोर गिरफ्तार
शहर में लगातार चोरी हो रहे दुपहिया वाहनों की घटनाओं को लेकर कोटगेट पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी की 24 मोटरसाईकिलों के साथ दो चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने भंवरलाल व लक्ष्मणराम को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से अलग-अलग क्षेत्रों से चुराई 24 मोटरसाईकिलों को बरामद किया है। यह जानकारी पुलिस ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी। फिलहाल पुलिस चोरों से पूछताछ कर रही है। एसपी ने बताया कि दोनों आरोपी हंदा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। जिनके पास से चोरी की मोटरसाईकिलें बरामद की है। उन्होंने पिछले दिनों भी कोटगेट पुलिस ने चोरी की मोटरसाईकिलें सहित चोरों को पकड़ा था आज भी एक गैंग को पकड़ा है। दोनों कार्रवाईयों में कांस्टेबल श्रीराम की अहम भूमिका रही है। जिसके सम्मान के लिए ऊपर फाइल भिजवाई जाएगी। एसपी ने बताया कि इन चोरों ने शहर सहित ग्रामीण इलाकों से बाइकें चुराई है, चोरी की गई बाइकों की डिटेल सार्वजनिक की जाएगी, ताकि संबंधित का मालिक यहां पहुंचकर अपनी चोरी हुई बाइक को ले सकें। एसपी ने बताया कि आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाए रही है, इस दौरान इनकी गैंग से जुड़े अन्य सदस्यों व चोरी किये अन्य वाहनों की जानकारी मिलने की संभावना है।
8.
चार साल की बच्ची से रिश्तेदारध ने किया रेप, लहूलुहान हालत में अस्पताल लेकर पहुंची मां
श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ कस्बे में एक चार साल की मासूम के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। गुरुवार रात करीब 11 बजे एक महिला अपनी बेटी को लहूलुहान हालत में लेकर पहुंची। छोटी-सी बच्ची का रो-रोकर बुरा हाल था। उसके कपड़े नीचे से खून से सने हुए थे। महिला से पूछने पर उसने बताया कि बच्ची के साथ उसके रिश्ते में लगने वाले नाना ने गलत काम किया है। बच्ची की हालत खराब थी। गंभीर हालत को देखते हुए अस्पताल में मौजूद डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ बच्ची को लेबर रूम में ले गए। डॉक्टर्स ने पाया कि बच्ची के आंतरिक अंगों पर गहरी चोट पहुंची है। फिलहाल, बच्ची खतरे से बाहर है। सूचना पर सिटी पुलिस भी मौके पर पहुंची। मासूम की मां ने बताया वो शहर के एक कॉलोनी में रहती है। उसके दो बेटियां हैं। छोटी बेटी अभी 1 साल की है और दूसरी 4 साल की है। वह सुबह-शाम दो शिफ्ट में काम करने जाती है। रात को 9 बजे घर पहुंचती है। बच्चे घर पर 4-5 घंटे अकेले रहते हैं। बड़ी वाली बेटी छोटी का ख्याल रख लेती है। वह उसे बोल कर गई थी छोटी बहन को झूला-झुलाते रहना। पीडित बच्ची की मां ने बताया कि आज भी वह शाम को काम करने गई थी। रात करीब 9 बजे जब लौटी तो बड़ी बेटी बिस्तर पर बैठी रो रही थी। उसके कपड़ों पर खून लगा हुआ था। जमीन पर बिस्तर पर भी खून था। उसे कुछ समझ नहीं आया, उसने बच्ची से पूछा ये कैसे हुआ तो उसने बोला नाना आए थे। उन्होंने ये कर दिया। बच्ची से घटना के बारे में पता चलने पर गुस्से में महिला पड़ोस में ही रहने वाले 35 साल का रिश्तेदार, जो रिश्ते में उसका मामा लगता है उसके घर पहुंची। महिला ने आरोपी से पूछा कि तुमने मेरी बच्ची के साथ ऐसा क्यों किया। इस पर आरोपी ने बच्ची के साथ कुछ भी गलत करने से साफ इनकार कर दिया। आरोपी ने कहा कि बच्ची ही झूठ बोल रही है, उसे चोट लग गई होगी। इस पर दोनों में पहले कहासुनी हुई और फिर हाथापाई होने लगी। शोरगुल सुनकर आस- पड़ोस के लोग इक_ा हो गए। उन्होंने आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले बच्ची की गंभीर हालत देखते हुए अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल इस पूरे प्रकरण में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
9.
मजदूर ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या
फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की खबर सामने आयी है। घटना जामसर के रिको खारा में 21 अगस्त की रात की है। जहां पर मनीष पुत्र परमेश्वर निवासी नेपाल हाल खारा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस सम्बंध में मृतक के पिता परमेश्वर मंडल ने जामसर थाने में मर्ग दर्ज करवायी है। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
10.
बीकानेर में सडक़ हादसे में तीन जनों की दर्दनाक मौत, एक घायल
जिले के नोखा तहसील के रासीसर गांव के पास शुक्रवार सुबह एक सडक़ हादसे में करीब तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं एक युवक घायल हो गया।जानकारी के अनुसार दो कारो की आमने सामने की भिड़ंत हो गई। दोनों कार इतनी तेज थी कि हादसे के बाद चकनाचूर हो गई। मौके पर नोखा थाने के सभूसिंह पहुचे हुए है। हादसे में एक का नाम सामने आया है सोहनलाल नाम का युवक है।