पठानकोट पंजाब: रिपोर्ट समीर गुप्ता ब्यूरो चीफ — न्यू ईरा एनजीओ द्वारा माडल टाउन पठानकोट स्थित शाइनिंग स्टार स्कूल फार स्पेशल चिल्ड्रेन में फ्री मेडिकल चैकअप कैंप लगाया गया। इस संबंध में संस्था की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट डॉ मीनाक्षी सल्होत्रा ने बताया कि इस कैंप में लगभग 45 स्कूल छात्राओं का मेडिकल चैकअप किया गया। मेडिकल चैकअप कैंप में डाक्टर तृप्ति शर्मा आंखों के माहिर, डाक्टर सुरविंदर सिंह बाठ दांत विशेषज्ञ और डाक्टर मुनीश अनोत्रा जनरल फिजिशियन ने अपनी सेवाएं दीं। डाक्टर सल्होत्रा ने आगे बताया कि भविष्य में भी संस्था द्वारा मेडिकल चैकअप कैंप और दूसरे सामाजिक कार्य जारी रखे जाएंगे। उन्होंने इस कैंप को सफल बनाने के लिए स्कूल स्टाफ और प्रबंधन का धन्यवाद किया। इसके अलावा संस्था के माननीय सदस्यों का सहयोग के लिए धन्यवाद व्यक्त किया। इस मौके पर संस्था के चेयरमैन समीर गुप्ता, लीगल हैड एडवोकेट नीरज महाजन, सीनियर चीफ एडवाइजर ठाकुर बलवान सिंह, ध्रुव गुप्ता, तरनदीप सिंह और मनदीप सिंह विशेष रूप से उपस्थित हुए।