• कलेक्टर श्री सिंह ने राजस्व समीक्षा की उन्होंने निर्देश दिए कि तहसीलदार स्वामित्व योजना से संबंधित काम तय समय सीमा में करना सुनिश्चित करें।
• मुख्य मार्गों पर घुमने वाले गौवंश को गौशाला छोड़ने संबंधी निर्देश दिये।
सुसनेर : आगर-मालवा/कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने आज गूगल मीटिंग लेकर राजस्व महाभियान 2.0 अंतर्गत नामांतरण, बंटवारा, अभिलेख दुरुस्ती, नक्शा बटांकन, नक्शा तरमीम, ईकेवायसी सहित राजस्व कार्यों की प्रगति की समीक्षा की तथा निर्देश दिए कि राजस्व महाभियान अन्तर्गत लक्ष्यों को पूरा करें, जिले के शत्-प्रतिशत कृषकों की आधार ईकेवायसी की जाए कलेक्टर ने मुख्य मार्गों पर घुमने वाले गौवंश को नगर पालिका एवं स्थानीय निकायों के माध्यम से गौ शाला में भेजे जाने संबंधी निर्देश सीईओ जनपद, नगरीय निकायों के सीएमओ एवं तहसीलदारो को दिये। उन्होंने निर्देश दिए कि तहसीलदार स्वामित्व योजना से संबंधित काम तय समय सीमा में करना सुनिश्चित करें मीटिंग में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती हरसिमरन प्रीत कौर, एसडीएम आगर श्रीमती किरण बरवडे, एसडीएम सुसनेर श्री मिलिन्दढोके,एसएलआर सुश्री प्रीति चौहान, सीईओ जनपद, सीएमओ तहसीलदार, नायब तहसीलदार उपस्थित थे।