संतोष पालीवाल न्यूज़ रिपोर्टर
जिला -खण्डवा
स्थान-खण्डवा
श्री राम चरित मानस मास परायण समापन के अवसर पूर्णाहुति और भंडारा
——————————-
खण्डवा- खण्डवा नगर के दूधतलाई पर स्तिथ शिव मंदिर में सावन मास के उपलक्ष में तीस दिवसीय श्री राम चरित मानस रामायण गायन आयोजन किया गया जिसका समापन बुधवार 22-08-2024 को हुआ । इस अवसर पर पंडित राजेश पाराशर के द्वारा हवन किया गया । हवन की पूर्णाहुति के पश्यात भंडारे का आयोजन किया गया ।भंडारे में सैकड़ो श्रद्धालुओं प्रसादी ग्रहण की । इस अवसर
पर भोलू राणा, संतोष पालीवाल, बल्ली रायकवार, बहेरियाजी, सर्वज्ञ राणा, चिंटू रायकवार,और मंदिर समिति के सदस्य उपस्तिथ थे ।👇