• चलती स्कूल बस पर किया गया पथराव ड्राईवर को आई चोट बस पलटने से बाल बाल बची।
करछना क्षेत्र के चनैनी गांव स्थित एस एल बी इंटर कालेजकी बस 20 अगस्त की सुबह लगभग 7:30 बजे के आसपास भदौरा बाजार से छात्रों को बैठक विद्यालय जा रही थी जहां पर बाइक सवार तीन लोग पहले से सामने ईट लेकर खड़े थे जैसे ही बस भडेवरा बाजार शांडिल्य गेस्ट हाउस के पास पहुंची ड्राइवर की तरफ ईट से शीशे से वार कर दिया जिससे कि बस अनियंत्रित हो गई किसी तरीके से बस को नियंत्रण में कर बस रोकी तब तक बाइक सवार तीन अज्ञात हमलावर भाग निकले जिसकी शिकायत करछना थाने पर की गई है बस पर किस कारण हमला हुआ यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पा रहा वहीं से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ।