दिनांक 22 अगस्त को भगवंत इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कॉलेज मे एक वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा।
रोजगार मेले में 5000 से अधिक युवाओं को रोजगार प्रदान किया जाएगा।
50 से अधिक नेशनल व मल्टीनेशनल कमपनी रोजगार मेले में प्रतिभाग करेंगे और युवाओं को रोजगार दिया जायेगा।
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में दिनांक 22 अगस्त 2024 को एक वृहद रोजगार मेला का आयोजन भगवंत इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, 17 माइल स्टोन, बिजनोर दिल्ली हाईवे, गांव – केलापुर जसमौर, तहसील- जानसठ, जिला मुजफ्फरनगर में प्रात: 9:00 बजे से आयोजित किया जाना निश्चित किया गया है। इस रोजगार मेले के माध्यम से मुजफ्फरनगर व निकटस्थ स्थानों के युवाओं को विभिन्न 40 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियों में चयनित करने हेतु साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे। दसवीं, बारहवीं, स्नातक, आईटीआई, पॉलिटेक्निक इत्यादि सहित विषयों के विद्यार्थी/ प्रशिक्षणार्थी युवा इस रोजगार मेले में लगभग 5000 युवा प्रतिभाग करने हेतु पात्र होंगे। उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेले के अंतर्गत आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। सभी युवाओं से यह अपील है कि वे आधिकधिक संख्या में उपस्थित होकर इस रोजगार मेले में प्रतिभाग कर रोजगार प्राप्ति के अपने प्रयासों को सार्थक करें।
*रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु QR (क्यूआर) कोड के माध्यम से भी पंजीकरण कर सकते हैं।*रिपोर्टर सुरेंद्र कपासिया सताथ न्यूज मुजफ्फरनगर