सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
कल शाम को ग्राम पंचायत जैसलसर में पंचायत स्तरीय रात्री चौपाल और जनसुनवाई का आयोजन किया गया जिसमें उपखंड अधिकारी उमा मित्तल,तहसीलदार राजवीर कड़वासरा बीडीओ मनोज कुमार धायल,सीबीओ ओमप्रकाश प्रजापत सरपंच प्रतिनिधि भीखराज जाखड़,पटवारी रामचंद्र जी ग्रामसेवक पिंकू प्रजापत,पशुजन सहायक सुमित पुनिया एलडीसी अनिता मीना और अन्य सरकारी कर्मचारियों के साथ साथ गांव के प्रबुद्ध नागरिक गणों के साथ युवाओं की भागीदारी रही। गांव के युवा सामाजिक कार्यकर्ता मनीष गिरी ने बताया कि इस दौरान अनेक ग्रामीणों ने मिलकर उपखंड अधिकारी के सामने गांव में व्याप्त पानी की कमी सड़कों का बुरा हाल सार्वजनिक स्थानों पर कचरे के ढेर,गांव से निकलने वाली 11 केवी लाइन को लोहे के टावरों में परिवर्तित स्कूलों में सुविधाओं के विकास रेलवे हाल्ट की मांग गांव की कांकड़ में अतिरिक्त जीएसएस बनवाने की मांग गांव में खेल मैदान की स्वीकृति दिलाने सातलेरा में पीएचईडी के ट्रांसफार्मर से घरेलू कनेक्शनों को हटवाकर अलग ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग अभयसिंहपुरा में 11 केवी लाइन हटवाकर गांव से बाहर करने और गांव में एक अतिरिक्त ट्यूबवेल बनवाने की मांग और अन्य प्रकार की समस्याओं और मुद्दों को रखा गया उपखंड अधिकारी ने अपने कार्यक्षेत्र से होने वाले कामों को जल्द करवाने का आश्वासन दिया और बाकी कार्यों को संबंधित कार्यालयों में भेजकर मांग रखने की बात कही
शान्ति पूर्ण रात्रि चौपाल और जनसुनवाई का समापन हुआ ग्रामवासियों ने समस्त अधिकारियों का आभार वक्त किया