• जल निगम ग्रामीण अधिशासी अभियंता हत्या कांड से अभियंताओं में आक्रोश।
सुलतानपुर , शहर के विनोबापुरी मोहल्ले में शनिवार को जल निगम ग्रामीण के अधिशासी अभियंता संतोष कुमार की हत्या पर डिप्लोमा इंजीनियर संघ समेत अन्य अभियंताओं ने रोष जताया बैठक में शोक जताते हुए अभियंताओं ने हत्यारों को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग की
जल निगम ग्रामीण के अधिशासी अभियंता संतोष कुमार की शनिवार को हत्या कर दी गई थी।इस घटना के विरोध में डिप्लोमा इंजीनियर संघ ने रविवार को शहर में शोक सभा की। संगठन के जिला अध्यक्ष अनुराग गुप्ता ने कहा कि जल निगम में ही संविदा पर कार्यरत अधिशासी अभियंताअमित कुमार एवम् उसके साथी प्रदीप ने मिलकरअधिशासी अभियंता की पीट पीट कर हत्या कर दी थी। इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए कम है। डिप्लोमा इंजीनियर संघ इस घटना की घर निंदा करता है तथा शासन प्रशासन से मांग करता है इस घटना में शामिल सभी आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए। घटना में शामिल संविदा सहायक अभियंता का पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है। वह पूर्व में भी कई अपराधिक वारदातों में शामिल था। डिप्लोमा इंजीनियर संघ मांग करता है कि संविदा / आउटसोर्सिंग पर नियुक्ति / भर्ती पुलिस सत्यापन / और अन्य जरूरी गहन सत्यापन के बाद ही की जाए। इस दौरान दो मिनट का मौन रखा गया। शोक व्यक्त करने वालों में दिवाकर दुबे,अरुण शर्मा, सुशील मिश्र आदि मौजूद रहे।
Leave a Reply