• रक्षाबंधन आज: दोपहर डेढ़ बजे के बाद ही बहनें भाई को बांध सकेंगी राखी, रात में इस समय तक है शुभ मुर्हूत।
रक्षाबंधन 2024 : रक्षाबंधन सोमवार को पूरे देश में मनाया जा रहा है। इस बार बहनें सुबह से भाईयों को राखी नहीं बांध पाएंगी। ऐसा भद्रा की वजह से होगा।
रक्षा बंधन का पर्व सोमवार को मनाया जाएगा। ज्योतिषाचार्य एसएस नागपाल व पंडित धीरेन्द्र पांडेय के मुताबिक शास्त्रों के अनुसार श्रावण पूर्णिमा को भद्रा मुक्त काल में राखी बांधनी चाहिए। इस साल का संयोग भी अद्भुत है। सोमवार को श्रावण मास की समाप्ति हो रही है। इसी दिन सावन का आखिरी सोमवार है।
ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक, पूर्णिमा सोमवार को भोर में 3:04 मिनट पर शुरू होगी, जो रात 11:55 बजे समाप्त होगी। जबकि भद्राकाल सुबह 5:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक रहेगा। इसके बाद ही राखी बांधना शास्त्र सम्मत है। राखी भद्राकाल समाप्त होने के बाद से रात 8:52 बजे तक बांधी जा सकेगी। इस तरह से देखें तो यूपी सहित पूरे भारत में दोपहर डेढ़ से लेकर रात में आठ बजकर 52 मिनट तक का समय राखी बांधने के लिए शुभ है।
बहन की कलाई पर बहन बांधेगी 5 लाख 50 हजार की राखी
हर बहन अपने भाई की कलाई को सजाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। कोई बेहतर से बेहतर रेशम की डोर से बनी राखी चुनता है तो कोई सोने और हीरे की राखियां पसंद करता है। लखनऊ के सराफा बाजार में रविवार की दोपहर में एक बहन ने भाई के लए 5 लाख 50 हजार रुपये की कीमत वाली हीरे की राखी खरीदी है। 1.73 कैरेट का सालीटेयर डायमंड लगा है। सराफा कारोबारी आदिश जैन के , एक माह पहले इसका आर्डर दिया गया था। इस बार 5 हजार रुपये से लेकर सवा लाख रुपये की कीमत वाली सोने की राखियां भी खूब खऱीदी गई हैं।