सोनभद्र में खाद्य सुरक्षा विभाग का पड़ा छापा
रिपोर्टर /नीतीश कुमार पाठक
सत्यार्थ न्यूज़ सोनभद्र
सोनभद्र के चोपन स्थित एक निजी मिठाई के गोदाम पर खाद्य सुरक्षा विभाग का पड़ा छापा जिसमें लगभग 2 कुंटल मिठाई बरामद हुई
(Food safety officer) ए के वर्मा ने बताया कि यह मिठाई बनारस से आई है जिसमें छेना रसगुल्ला और दो तरह की सुखी मिठाई जांच के लिए नमूना लिया गया है व्यापारी सालों से मिठाई का कारोबार करते आ रहे हैं मार्केट में सप्लाई भी इन्हीं की है इसलिए यहां से नमूना लिया जा रहा है जांच की रिपोर्ट मिलावटी आने पर होगी कार्रवाई