• व्यापारियों संग बैठक में बोले सवायजपुर थाना प्रभारी,त्यौहार में शांति व्यवस्था बनाये रखने में करें सहयोग।
{ सम्वाद सूत्र सवाययजपुर हरदोई }
रिपोर्टर “अमित सिंह भदौरिया” की रिपोर्ट
हरदोई भाई बहन के प्रेम और सौहार्द का त्यौहार रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में कोतवाली सवायजपुर में थाना प्रभारी निर्भय सिंह ने रूपापुर और सवायजपुर क्षेत्र के सभी प्रकार के व्यापारियों के साथ बैठक की। बैठक में थाना प्रभारी ने व्यापारियों के साथ बाजार की विभिन्न समस्याओं, सुरक्षा व्यवस्था व अन्य मुद्दों पर बातचीत की। इंस्पेक्टर निर्भय कुमार ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि बाजारों में ट्रैफिक व्यवस्था, कानून व्यवस्था में पुलिस का सहयोग करें। दुकानों के आगे निर्धारित सीमा से अधिक सामान न रखें। बाजारों में जाम की स्थिति न बनने दें। पुलिस सदैव आपकी सुरक्षा व सहयोग के लिए हैं। असामाजिक तत्वों व नशा बेचने इत्यादि का अवैध धंधा करने वालों के बारे में भी पुलिस को सूचना दें। बैठक में रात के समय में दुकानों की सुरक्षा हेतु बल्ब जलाने व ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने इत्यादि मुद्दों पर चर्चा की गई। थाना प्रभारी ने बताया कि सवायजपुर के मुख्य चौराहों पर नियमित रूप से पुलिस की गस्त जारी है।
व्यापार मंडल के अध्यक्ष विमल सक्सेना ने कहा कि पुलिस प्रशासन को जब-जब सहयोग की जरूरत पड़ी है, व्यापार मंडल ने सहयोग दिया है।सवायजपुर थाना प्रभारी के साथ बैठक के दौरान अनेक मुद्दों पर चर्चा हुई है, जिसमें समस्या के शीघ्र समाधान का विश्वास मिला है। इस मौके पर रूपापुर व सवायजपुर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ साथ अन्य एक दर्जन से अधिक व्यापारी कुलदीप सिंह ,अनूप सिंग,अरविंद यादव,आलोक मिश्रा,मौजूद रहे।