अंकुर कुमार पाण्डेय ब्यूरो चीफ
सत्यार्थ न्यूज वाराणसी
वाराणसी । घाटों पर श्रावण पूर्णिमा के दिन वैदिक ब्राह्मणों ने किया श्रावणी उपाकर्म, वैदिक मंत्रोच्चार से गुंजायमान हुआ गंगा घाट
वाराणसी। श्रावण पूर्णिमा के दिन धर्म और आध्यात्म की नगरी काशी में विविध आयोजन हो रहे हैं। इस दौरान दशाश्वमेध स्थित शास्त्रार्थ महाविद्यालय के शुक्लयजुर्वेदीय माध्यांदिनी शाखा के वैदिक ब्राह्मणों ने श्रावणी उपाकर्म किया। सूर्य से तेज मांगा। अंतःकरण और वाह्यकरण की शुद्धि के साथ ही वर्षपर्यंत अनजाने में किए गए पापों के लिए क्षमा प्रार्थना की। इस दौरान अहिल्याबाई घाट वैदिक मंत्रोच्चार से गुंजायमान रहा। प्रति वर्ष प्राचीन वैदिक परम्परा को जीवंत रखते हुए ब्राह्मणों ने श्रावणी उपाकर्म किया। यह उपाकर्म प्रतिवर्ष श्रावण पूर्णिमा (रक्षाबंधन) वाले दिन होता रहा है। सोमवार को प्रात: गंगा तट के अहिल्याबाई घाट पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विप्र समाज,उत्तर प्रदेश एवं शास्त्रार्थ महाविद्यालय, दशाश्वमेध के संयुक्त तत्वावधान में शुक्लयजुर्वेदीय माध्यांदिनी शाखा के ब्राह्मणों द्वारा श्रावणी मनायी गयी। पं. विकास दीक्षित के आचार्यत्व में सर्वप्रथम गाय के गौमय, गौघृत, गौदुग्ध, गौदधि तथा गौमूत्र मिश्रित पंचगव्य से स्नान तथा उसका पान किया गया तदुपरांत भस्मलेपन हुआ। श्रावणी में अपामार्ग के पत्तों एवं कुशा एवं दूर्वा का भी नियमानुसार प्रयोग किया गया। संयोजक शास्त्रार्थ महाविद्यालय के पूर्व राष्ट्रपति पुरस्कृत प्राचार्य डॉ. गणेश दत्त शास्त्री ने बताया कि श्रावणी उपाकर्म का आयोजन प्राचीन काल से ही नदियों, तालाबों के किनारे विधिपूर्वक ऋषियों-मुनियों द्वारा किया जाता रहा है। कालान्तर में धीर-धीरे यह पद्धति काफी विकसित हुई और आज वर्ष में एक बार इस उपाकर्म को करने के लिए देश-देशांतर में बैठे जनेऊधारी व्यक्ति काशी आते हैं और इस उपाकर्म को ग्रहण कर अपने को धन्य करते हैं। गंगा स्नान तथा तर्पण एवं आत्म शुद्धि क्रिया के पश्चात् शास्त्रार्थ महाविद्यालय के सरस्वती भवन में सप्तऋषि पूजन किया गया,जिसमें उपस्थित सभी ब्राह्मणों ने सप्त ऋषियों का पूजन-अर्चन कर वर्ष पर्यंत धारण करने वाले यज्ञोपवित को अभिमंत्रित किया। उपाकर्म का संयोजन विप्र समाज के संयोजक व शास्त्रार्थ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पवन कुमार शुक्ल ने किया। इस अवसर पर ज्योतिषाचार्य डॉ. आमोद दत्त शास्त्री, डॉ.अशोक पाण्डेय, आचार्य विशाल औढेंकर, विनय कुमार तिवारी “गुल्लू महाराज”, दिनेश शंकर दूबे, अवनीश पाण्डेय “सुट्टू महाराज”, डॉ.शेषनारायण मिश्र, विजय द्विवेदी, गणेश प्रसाद शुक्ल, विकास महाराज, अजय पाण्डेय, अनिरूद्ध शास्त्री, सुनील शास्त्री आदि विद्वानों सहित सैकड़ों द्विज ब्राह्मण उपस्थित रहे।