सुसनेर : शासकीय की छुट्टी होने के बावजूद भी नगर परिषद एवं पटवारी ने घर-घर जाकर की केवाईसी।
😊 Please Share This News 😊
Rajat Bisht
Spread the love
दिनांक : 18.8.2024
दिन : रविवार
सत्यार्थ न्यूज
ब्यूरो चीफ “मनोज कुमार माली” सुसनेर
• शासकीय की छुट्टी होने के बावजूद भी नगर परिषद एवं पटवारी ने घर-घर जाकर की केवाईसी।
सुसनेर , रविवार की छुट्टी होने के बावजूद भी सुसनेर नगर में नगर परिषद कर्मचारी एवं पटवारी ने घर-घर जाकर केवाईसी करने का कार्य किया सुसनेर इंदौर कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग 552जी,वी, स्थित जमुनिया रोड बाबा रामदेव नगर में घर-घर जाकर संपर्क कर केवाईसी का कार्य किया और बताया गया कि जिस किसी की भी भूमि, प्लांट एवं किसी भी प्रकार की कृषि के बारे में जानकारी दी एवं केवाईसी की गई इस अवसर पर पटवारी गोवर्धन जी शर्मा ,बाबूलाल यादव, नगर परिषद कर्मचारी प्रदीप जी चंद्रावत, राम वाल्मीकि ,अक्षय गुहाटिया उपस्थित रहे।