• उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ : “ब्लॉक मछरेहटा, जिला सीतापुर की महिला शिक्षक संघ” ब्लाक कार्यकारिणी की औपचारिक घोषणा।
संघे शक्ति कलियुगे…
सीतापुर/ ब्लॉक संसाधन केंद्र मछरेहटा के प्रांगण में दिनांक 17 अगस्त 2024 को “मछरेहटा की महिला शिक्षक संघ” ब्लाक कार्यकारिणी की औपचारिक घोषणा खंड शिक्षा अधिकारी श्री अजय गुप्त मौर्य जी की उपस्थिति में जिला अध्यक्ष श्रीमती राधा प्रजापति द्वारा की गई। सर्वप्रथम खंड शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती सुमन शुक्ला को प्राधिकार पत्र प्रदान किया गया।
तत्पश्चात महामंत्री मंत्री श्रीमती प्रिया पाण्डे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती आरती श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष श्रीमती सुप्रिया सिंह, सुश्री मुक्ता सिंह, श्रीमती रूमा यादव, श्रीमती सरोज यादव, संगठन मंत्री श्रीमती राजपति देवी, सुनीता त्रिपाठी, श्रीमती आरती शर्मा, संयुक्त मंत्री डॉ. श्रीमती कुसुम शुक्ला, संगठन मंत्री श्रीमती आरती शर्मा, कोषाध्यक्ष श्रीमती नीलम जी, मीडिया प्रभारी श्रीमती बबिता दुबे, प्रचार मंत्री सुश्री श्रुति पांडेय को भी प्राधिकार पत्र वितरित किए गए।
जिला अध्यक्ष जी के द्वारा खण्ड शिक्षा अधिकारी जी तथा सभी उपस्थित सम्मानित सदस्यों को मिठाई खिलाकर बधाई दी गई और और नई जिम्मेदारियों हेतु दिशा निर्देश प्रदान किए गए। साथ ही ब्लॉक संसाधन केंद्र पर कार्यरत श्री वरुण तिवारी जी, श्री अनुज जी, श्री दिनेश कुमार जी आदि को भी माननीया अध्यक्ष जी के करकमलों द्वारा भेंट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वर्तमान जिला प्रचार मंत्री श्रीमती श्रद्धा कटियार जी भी उपस्थित रही।