मैनपुरी प्राप्त जानकारी के अनुसार घिरोर तहसील प्रांगण में फरियादियों की शिकायतों को उप जिलाधिकारी घिरोर प्रशून कश्यप ने सुना जिसमें 28 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमे से 2 शिकायतों को तत्काल समाधान के लिए संबंधित लेखपाल, कानूनगो और तहसीलदार व नाइव तहसीलदार को मौके पर भेजा तथा निस्तारण किया गया इन शिकायतों में ज्यादातर शिकायतें राजस्व से संबंधित शिकायतें थीं रास्ता बन्द, खेत माप, संबंधित शिकायतें होने के कारण संबंधित बिभाग के कर्मचारियों को निस्तारण के लिए दिया गया इस मोके पर उपजिलाधिकारी प्रसून कश्यप, तहसीलदार गोरब कुमार,शिवम दुवे, लेखपाल विजय कुमार, एस डी ओ निजामुद्दीन,अनुराग यादव सहित काफ़ी लोग मौजूद रहे।