सोनांचल नव निर्माण समिति ने मनाया स्वतंत्रता दिवस
भारत की एकता और अखंडता को बनाए रखने का लिया गया संकल्प
सोनभद्र /संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
सोनभद्र। सोनांचल नव निर्माण समिति के तत्वाधान में संस्था के सदस्यों द्वारा 78 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संस्था के नगर स्थित कार्यालय पर तिरंगा फहराकर भारत की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए संकल्प लिया गया। संस्था के संरक्षक अनिल कुमार मिश्र,अध्यक्ष राकेश शरण मिश्र एवम सचिव हिमांशु मिश्र द्वारा सुबह 9 बजे झंडारोहण किया गया और राष्ट्रगान गाकर तिरंगे को सलामी दी गई।
इस अवसर पर अपने संबोधन में संस्था के संरक्षक अनिल कुमार मिश्र ने कहा कि हमे आजादी के अमर सेनानीयो के त्याग और समर्पण को नही भूलना चाहिए जिनकी बदौलत आज हम स्वतंत्रता दिवस मना पा रहे हैं।
संस्था के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश शरण मिश्र ने कहा कि देश को आजाद कराने में हमारे हजारों स्वतंत्रता सेनानियो ने अपना बलिदान देकर यह आजादी दिलवाई है इसलिए आज उन्हें याद करने का दिन है। उन्होंने कहा कि आइए आज हम संकल्प ले कि भारत की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए अपने देश पर अपना जीवन समर्पित कर देंगे। संस्था के सचिव हिमांशु मिश्र ने कहा कि हमे गोरी सरकार से तो आजादी मिल गई है पर आज भी हम जातिवाद,क्षेत्रवाद और भ्रष्टाचार,की गुलामी की जंजीरों में जकड़े हुए हैं। इसलिए अगर भारत को एक मजबूत राष्ट्र बनाना हैं तो इस जंजीर को भी तोड़ना होगा। इस अवसर पर अनुराग, बच्चा , रमेश, निलेश मिश्र, सात्विक मिश्र अपराजिता, पायल, आदि उपस्थित रहे।
इनसेट में
K H U डेवलपर्स ने किया झंडारोहण
देश की एकता और अखंडता को कायम रखना हम सभी का दायित्व– राकेश शरण मिश्र
इसी प्रकार K H U डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड सोनभद्र के जिला मुख्यालय छपका स्थित कार्यालय पर विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कंपनी के निदेशक अमित पांडेय, बी के पांडेय, गिरीश पांडेय, वरिष्ठ अधिवक्ता संयुक्त अधिवक्ता महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शरण मिश्र, अधिवक्ता रविंद्र पाठक, अधिवक्ता जनार्दन पांडेय आदि दर्जनों लोगों की उपस्थिति में झंडारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे राष्ट्रगान गाकर तिरंगे को सलामी दी गई। और संकल्प लिया गया की भारत की स्वतंत्रता बनाएं रखने के लिया हम सभी अपना तन मन धन न्योछावर कर देंगे।