मो.. चाँदमियाँ आमिर
हाथरस उत्तरप्रदेश
पुलिस अधीक्षक ने किया पुलिस कार्यालय पर ध्वजारोहण
हाथरस 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा अपने कैम्प कार्यालय पर ध्वजारोहण कर पुलिसकर्मियों को राष्ट्र की एकता व अखण्डता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिये संकल्प दिलाया गया स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल द्वारा अपने कैम्प कार्यालय पर ध्वजारोहण कर सभी को देश की रक्षा, एकता और अखण्डता का संकल्प दिलाया गया । इस दौरान पी.आर.ओ पुलिस अधीक्षक व गोपनीय कार्यालय, मीडिया सैल व सर्विलॉस सैल, स्कॉर्ट आदि के समस्त अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे । पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने कैम्प कार्यालय पर प्रातः ध्वजारोहण किया गया । जिसके उपरान्त गार्द द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय को सलामी दी गई तथा राष्ट्रगान का गायन करते हुये उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्वसम्पन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने, आपसी भाईचारा, बन्धुता, दृढ़संकल्प तथा सभी मतभेद शांतिपूर्ण तरीके से दूर करने का संकल्प दिलाया गया । इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने सम्बोधन में इस पावन दिवस की महत्ता को याद करते हुए सैंकड़ों महान स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग, तपस्या और बलिदान को याद किया गया एवं सभी पुलिसकर्मियों को अपने राष्ट्र के सम्मान को बनाये रखने व सभी को सत्यनिष्ठा के साथ अपना कर्तव्य पालन कर सुदृढ़, सुरक्षित एवं शक्तिशाली राष्ट्र के निर्माण में योगदान करने हेतु प्रेरित किया गया