अंकुर कुमार पाण्डेय ब्यूरो चीफ सत्यार्थ न्यूज वाराणसी
वाराणसी। काशी में पुण्यतिथि पर याद किए गये पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने दी श्रृद्धांजलि
वाराणसी। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के छठवें पुण्यतिथि पर भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने श्रद्धांजलि दी। भाजपा काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा अनुप जायसवाल के नेतृत्व में गीता मंदिर गेट पर भाजपा के पुरोधा भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के तेल चित्र पर माल्यार्पण, पुष्पांजलि व श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन् किया श्रद्धांजलि दी। सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी के देश के प्रति अतुलनीय योगदान रहा। अटल जी के कार्यकाल में कई कार्य हुए, जो मिल का पत्थर साबित हुई। तत्कालीन सरकार की योजनाओं के कारण देश विकास के पथ पर अग्रसर हुआ। स्वर्णिम चतुर्भुज, करगिल युद्ध में विजय, पोकहरण परीक्षण से विदेशों में भारतीयों का मान – सम्मान बढ़ा कर देश के अर्थ व्यवस्था को भी सुदृढ़ करने का काम किया। अटल जी के कवि हृदय की चर्चा करते हुए लोगों ने उनके मैं जी भर जिया मैं मन से मरूं लौट कर मैं आऊंगा कुचें से क्यों डरूं तथा हिन्दू तन मन हिन्दू जीवन रग, रग हिन्दू मेरा परिचय को भी लोगों ने याद किया। कार्यक्रम का नेतृत्व अनुप जायसवाल भाजपा काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा, संचालन ओमप्रकाश यादव बाबू, धन्यवाद सिद्धनाथ गौड़ अलगु ने किया।