Advertisement

चंदौली : एम०एस०एप० पर उपस्थिति सी०एच० के लिए बना गले का फांस,सौंपा पत्रक।

www.satyarath.com

रिपोर्टर -घनश्याम सिंह यादव की रिपोर्ट 

• एम०एस०एप० पर उपस्थिति सी०एच० के लिए बना गले का फांस,सौंपा पत्रक।

www.satyarath.com

दिनांक 16/08/2024

स्थान -चन्दौली 

चंदौली : आन लाइन उपस्थिति सी एच ओ के गले की फांस बन गई है, सहित अन्य मांगो को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी शुक्रवार को जनपद मे लामबंद थे जनपद के नौ ब्लाकों मे अपने प्रभारी को मिशन निदेशक लखनऊ को संबोधित पांच सूत्रीय मांग सौंपा गया तत्पश्चात सी एच ओ संघ के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व मे मुख्यालय सी एम ओ आफिस पहुचें सी एच ओ संघ द्वारा अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाकटर आर बी शरण को मांग पत्र सौंपा गया। कहा कि ए एम एस एप पर उपस्थिति सी एच ओ के लिए ही केवल अनिवार्य किया गया है जो अनुचित है कहा कि समान नियम होना चाहिए।विभाग मे यह नियम सब पर या तो लागू होना चाहिए या बंद कर दिया जाए।कहा कि छह वर्ष पूर्ण कर लेने के बाद नियमित करने का निर्देशन है जो लागू होना चाहिए।वहीं सैलरी व पी वी आई भी अन्य प्रांतों की तरह यहां भी लागू हो।वहीं कहा कि ड्यूटी समयावधि मे भी बदलाव हो क्यूंकि ग्रामीण अंचल मे साधन की समस्या रहती है ऐसे मे शाम होते ही महिला सी एच ओ आवागमन को लेकर खुद को असुरक्षित महसूस करती हैं।कहा कि पूर्व मे भी अपनी मांगो को लेकर पत्रक दिया जा चुका है लेकिन विचार नहीं किया गया अब यदि सी एच ओ की मांगे पूरी नहीं होती है तो आगामी दिनों मे लखनऊ मे वृहद धरना आंदोलन होगा।इस अवसर पर प्रियतमा तिवारी,लक्ष्मी गुप्ता,सुमन यादव, रश्मि पाल,रेनू,बैशाली,सीमा,दिपिका,ज्योति, तनु,छाया,अजीत, किरन,अंजलि,ममता,मधु शालिनी, सहित अन्य मौजूद रहीं।अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर बी शरण ने कहा कि सी एच ओ द्वारा अपनी विभिन्न मांगो से संबधित शिकायती पत्र सौंपा गया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!