• यूपी में 10 नए राष्ट्रीय मार्ग बनाने की मांग, सीएम योगी का केंद्र के समक्ष प्रस्ताव।
केंद्र से यूपी में 10 नये राष्ट्रीय मार्ग बनाने की मांग की गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में अधिकाश राष्ट्रीय राजमार्ग पूरब से पश्चिम अथवा पश्चिम से पूरब को जोड़ने वाले हैं।
दिल्ली में यूपी में राष्ट्रीय राजमार्गों की जरूरतों की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में अधिकाश राष्ट्रीय राजमार्ग पूरब से पश्चिम अथवा पश्चिम से पूरब को जोड़ने वाले हैं। यूपी में उत्तर से दक्षिण को जोड़ते हुए नये राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने की बात कही। उन्होंने यूपी में दस नये राष्ट्रीय मार्ग (कारीडोर) बनाने का प्रस्ताव रखा। जिसमें कुछ कारीडोर यूपी, नेपाल, राजस्थान, झारखंड, मध्यप्रदेश और उत्तराखंड को जोड़ने वाले हैं।
उत्तराखंड से यूपी होते हुए राजस्थान तक कारीडोर का सुझाव
मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड के काशीपुर (उत्तराखंड)-मुरादाबाद-अलीगढ़-मथुरा-भरतपुर (राजस्थान) तक राष्ट्रीय मार्ग (कारीडोर) बनाने की बात कही। यह कारीडोर आगरा एक्सप्रेस-वे को भी जोड़ेगा। इसी प्रकार मुरादाबाद-चंदौसी-बदायूं-फर्रूखाबाद-छिबरामऊ-सौरिख मार्ग (लंबाई 270 किमी.) तक दूसरा कारीडोर बनाने का सुझाव दिया। यह कारीडोर गंगा एक्सप्रेस वे के साथ ही फर्रूखाबाद से आगरा एक्सप्रेस-वे से भी जोड़ने का सुझाव दिया गया। मथुरा में पंचक्रोशी मार्ग को कारीडोर के रूप में विकसित किए जाने के मुद्दे पर मंत्रालय के कुछ अधिकारियों ने यह कहा कि इस मार्ग पर पैसेंजर कार यूनिट (पीसीयू) कम है। जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जब हम ग्रीन कारीडोर बनाते हैं उस समय कुछ नहीं रहता है जब कारीडोर बन जाता है तो ट्रैफिक आ जाती है। जिसके बाद यह तय हुआ कि इसके लिए अध्ययन कर लिया जाए। राजस्थान व महाराष्ट्र के बराबर यूपी को धनराशि आवंटित किए जाने पर यूपी की तरफ से सवाल खड़ा किए जाने पर मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि वह इसे देखेंगे।
रिपोर्टर “जावेद खान” की रिपोर्ट