ग्राम पंचायत महेवा में हर घर तिरंगा अभियान के तहत आयोजित किया गया कार्यक्रम
रिपोर्ट:- चरनजीत बंजारा सत्यार्थ
15 अगस्त 2024 को भारत 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। इसके उपलक्ष्य में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा 9 अगस्त से विभिन्न प्रकार के आयोजन ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित किए जाने के लिए निर्देशित किया गया है।इसी के तारतम्य में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत शाहनगर रोहित मालवीय के निर्देशन व नोडल अधिकारी की मौजूदगी में विकासखंड शाह नगर की ग्राम पंचायत महेवा में कार्यक्रम आयोजित किया गया। बताते चलें कि पंचायत मंत्री मध्यप्रदेश शासन द्वारा ग्रामीण स्वच्छता,विकास आत्मनिर्भर पंचायत,समृद्ध मध्यप्रदेश स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाओं के पत्र प्रेषित किए गए हैं।इसी के तारतम्य में आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम पंचायत सरपंच श्रीमती फातिमा बी रशीद पठान ने पंचायत मंत्री जी को शुभकामना संदेश दिया।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हर घर तिरंगा अभियान रहा।बताते चलें कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत पंचायत स्तर पर 9 अगस्त से 15 अगस्त तक अलग अलग कार्यक्रम आयोजित कराने के निर्देश हैं।ग्राम पंचायत महेवा में आयोजित कार्यक्रम में सर्बप्रथम पंचायत भवन में तैयारी कर इसके पश्चात् ग्राम में पैदल मार्च निकला गया। जिमसे भारत माता क़े नारे क़े साथ देश क़े महापुरुषों क़े नारे लगाएं गए। बच्चों क़े साथ तिरागा लिए सरपंच एवं ग्राम क़े प्रबुद्ध जनो ने ग्राम का भ्रमण किया जिसका दृश्य अति मनमोहन रहा।सरपंच फातिमा बी रशीद पठान ,सचिव समानुआ साहू ,सहायक सचिव फिरोज खान ,ग्राम पंचायत के पंचगण,शिक्षक गण,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,आशा कार्यकर्ता,ग्रामीण जन और विद्यालय के छात्र छात्राएं मौजूद रहे।