न्यूज रिपोर्टर :- विकाश बाबू शाक्य
जनपद :- फर्रूखाबाद
सत्यार्थ न्यूज फर्रूखाबाद :- आज कलेक्ट्रेट में भारतीय किसान यूनियन (लोक शक्ति) फर्रुखाबाद ने सैकड़ो कार्यकताओं के साथ 10 सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी फर्रुखाबाद के नाम अतिरिक्त उप जिलाधिकारी संजय सिंह को दिया । कायमगंज तहसील के कुछ गावों में किसानों ने लगभग 5000 बीघा मक्का बीज बोया था उसकी फसल नही आई उसके मुआवजे की मांग की। शहर में टैंपो स्टैण्ड बनाया जाए जिससे अवैध वसूली रोकी जाए। कायमगंज गल्ला मंडी में जो टीन शेड किसानों के लिए बनाए गए थे उन पर व्यापारी कब्जा किए हुए है उनको कब्जा मुक्त किया जाए। नवाबगंज नगर पंचायत में अपने चहेतों को खेतों में सरकारी हैंडपंप लगवा दिए है जो मानक के अनुरूप नहीं हैं उनकी जांच होकर कार्यवाही होनी चाहिए। नवाबगंज नगर पंचायत द्वारा जो लाखों रुपए खर्चकर जो वाटर कूलर लगाए गए है जिनसे दूषित पानी आ रहा है जिनकी जांच होनी चाहिए और कार्यवाही होनी चाहिए। अभी भी अपात्र किसानों के खातों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि आ रही है उनको बंद करके पात्र किसनों को दी जानी चाहिए और सम्बन्धित अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए। ग्राम पंचायत शरीफपुर छिछनी में सरकारी राशन की दुकान 8 माह से लंबित पड़ी हुई है उसको चालू करवाने की मांग की । जिसमें अजीत यादव जिला महासचिव,धर्मेंद्र कुमार जिला उपाध्यक्ष,ज्ञानेश राजपूत युवा जिलाध्यक्ष,रमेश कुमार, जगवीर,अलीकायम अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष, रवी शाक्य युवा जिला उपाध्यक्ष,उपेंद्र पाल,संजय ब्लाक अध्यक्ष नवाबगंज,श्याम सिंह,सुधांशु शाक्य,राहुल कुमार,शारदानंद गुप्ता,विमला देवी तहसील अध्यक्ष महिला मोर्चा एवं सैकड़ों भारतीय किसान यूनियन (लोक शक्ति) के कार्यकर्ता मौजूद रहे।