• फतेहपुर रेल लाइन पर बनेगा ओवर ब्रिज बिशुनपुर व फतेहपुर में बनेगा बाईपास।
रीपोर्टर ब्यूरो चीफ “मुकेश कुमार” यूपी बाराबंकी सत्यार्थ न्यूज़
बाराबंकी फतेहपुर देवा से फतेहपुर तक बनने वाले नेशनल हाईवे की औपचारिकताएं लगभग पूरी होने को है। इस नेशनल हाईवे के निर्माण से फतेहपुर में जहां रेलवे क्रासिंग पर वर्षों से चली आ रही ओवर ब्रिज की समस्या दूर हो जाएगी। वहीं फतेहपुर व बिशुनपुर कस्बे को छोड़कर नेशनल हाईवे के लिए बाईपास का निर्माण भी किया जाएगा।
नवाबगंज व फतेहपुर के गांव से होकर गुजरेगा नेशनल हाईवे नवाबगंज के चार व फतेहपुर के 12 गांव व नगर पंचायत के वार्डों से होकर गुजरने वाले 20 किमी लम्बाई वाले हाईवे एनएच-27 को लेकर 31 मई 2023 को केंद्र सरकार द्वारा प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई थी। 660 करोड़ 17 लाख रुपए की लागत से तैयार होने वाली इस परियोजना में तहसील नवाबगंज तथा फतेहपुर के कुल 16 गांव शामिल हैं। कुल 80.29 हेक्टेयर क्षेत्रफल में बनने वाला यह नेशनल हाईवे नवाबगंज तहसील के ढिंढोरा, सलारपुर, पवैय्याबाद, कोटवाकलां के अलावा फतेहपुर तहसील क्षेत्र के सरैया मकबूल नगर, कुतलूपुर, बसारा, इसरौली, दड़ियामऊ, दशरथपुर, फतेहपुर खास ,ब्रह्मणी टोला, चक काजीपुर, चक कलवरिया, कटघरा मदनपुर आदि नगर पंचायत के वार्ड व गांवों से होकर गुजरेगा।दो प्रमुख कस्बों में बनाया जाएगा बाईपास परियोजना की डिजाइन को अंतिम रूप दे दिया गया है। जिसमें दो बाईपास हैं। जिसमे फोर लेन वाले बिशुनपुर बाईपास की लंबाई 4.3 किमी. तथा फतेहपुर के बाहर निकलने वाले दो लेन वाले बाईपास की लम्बाई 5.86 किमी. होगी। दो लेन के फतेहपुर बाईपास के अलावा इस परियोजना की सभी सड़कें चार लेन की होगी। विधायक साकेन्द्र वर्मा ने बताया कि इस प्रोजेक्ट में फतेहपुर के महत्वपूर्ण रेलवे ओवर ब्रिज के जनरल एरेजमेंट ड्राइंग की स्वीकृति प्रक्रिया पूरी होने को है। इसी के बाद ओवरब्रिज निर्माण का काम शुरू हो जाएगा। इसके अलावा अब तक 16 गांव में 7 गांवों का संयुक्त मापन सर्वेक्षण पूरा हो चुका है। साथ ही प्रतिपूरक वनीकरण के लिए विभागों द्वारा भूमि की खोज हो रही है। विधायक ने बताया कि जुलाई 2017 में सम्बंधित विधायकों व सांसद तथा अधिकारियों के साथ लगातार बैठकें कर परियोजना के तौर तरीकों को अंतिम रूप दिया गया। विभागीय अधिकारियों के अनुसार इस परियोजना में भूमि अधिग्रहण व अन्य जरूरी औपचारिकताएं तेजी से पूरी हो रही है।
माना जा रहा है कि जिस प्रकार से तैयारी चल रही है उसके अनुसार जनवरी 2025 से ओवरब्रिज के साथ हाईवे निर्माण का काम शुरू हो सकता है। इतना ही नहीं उक्त नेशनल हाईवे के कार्य को पूर्ण होने की अंतिम तिथि जुलाई 2026 रखी गई है।