बाराबंकी : लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन से बच्चा चोरी करने के बाद अपने घर पर उसे रखे था। इसकी सूचना गांव में फैली तो पुलिस तक बात चली गई। इसे लेकर पुलिस ने चाइल्ड हेल्प लाइन के साथ जहांगीराबाद के ग्राम रामपुर में छापा मारा। इस दौरान अधेड़ को गिरफ्तार किया गया। उसने चोरी किया गया बच्चा कमरे में छिपाकर रखा गया था। पुलिस ने उसे बरामद कर चाइल्ड हेल्प लाइन के सुपुर्द कर दिया। आरोपी ने स्वीकार किया कि वह बच्चे को बेचने के प्रयास में था।
जहांगीराबाद पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि ग्राम रामपुर मजरे चचेरूवा में एक व्यक्ति द्वारा दो वर्षीय बालक को चुराकर लाया गया है। उसे अपने घर में रखकर वह उसे बेचने के प्रयास में लगा है। इस सूचना पर पुलिस भी हतप्रभ रह गई। आनन-फानन में पुलिस ने चाइल्ड हेल्प लाइन के पदाधिकारियों को सूचना दी। पुलिस ने उनके साथ शुक्रवार की दोपहर को ग्राम रामपुर मजरे चचेरुवा में छापा मारा।इस दौरान पुलिस ने राजेश पुत्र नान्हू गौतम को उसके घर से धर दबोचा।