बाराबंकी : डेढ़ साल के मासूम बच्चे के साथ “बच्चा चोर” पकड़ा गया, मुकदमा दर्ज।
😊 Please Share This News 😊
Rajat Bisht
Spread the love
• डेढ़ साल के मासूम बच्चे के साथ “बच्चा चोर” पकड़ा गया, मुकदमा दर्ज।
रिपोर्टर ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार यूपी बाराबंकी सत्यार्थ न्यूज़
बाराबंकी : लखनऊ के चार बाग स्टेशन से डेढ़ साल के मासूम बच्चे को एक व्यक्ति चुरा लाया और तीन दिनों से उसे बेचने के लिए ग्राहक की तलाश करते हुए दबोचा गया। मामला थाना जंहागिराबाद इलाके का है।
थानाध्यक्ष गीता द्विवेदी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक आदमी नन्हे से बच्चे को कही से लेकर बेच रहा है। पुलिस तत्काल हरकत में आई और बच्चे के साथ चोर को हिरासत में ले लिया। पकड़े गए आदमी ने बताया कि उसने चार बाग रेलवे स्टेशन प्लेट फार्म नम्बर 4 से यह बच्चा कई दिन पूर्व चुराया है। कस्बा जहाँगीरबाद इलाके में इस घटना की खूब चर्चा है वही महिलाओ के अंदर काफी आक्रोश देखा जा रहा है। उनका कहना है कि जिस मां का यह लाडला होगा उस पर क्या बीत रही होगी। पुलिस बच्चे की मां की तलाश में स्टेशन पर जीआरपी पुलिस सोसल मीडिया अन्य संसाधनो से तलाश कर रही है।