• दरहरा गांव के जमुरिया नाले में मिला अधेड़ महिला का शव।
रिपोर्टर ब्यूरो चीफ “मुकेश कुमार” यूपी बाराबंकी सत्यार्थ न्यूज़
बाराबंकी। थाना जहांगीराबाद क्षेत्र के दरहरा गांव के पास जमुरिया नाला में एक 50 वर्षीय महिला का शव मिला है। पुलिस मृतका की पहचान के प्रयास में लगी है। महिला का शव मिलने से ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
जहांगीराबाद थाना के दरहरा गांव के पास बने पंचायत भवन के निकट जमुरिया नाला के पानी में महिला का शव पड़े होने की सूचना पुलिस को दी थी। मृतका के शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नहीं। गले में मोती की माला है। उसने सलवार व ब्लाउज पहन रखा था। इस संबंध में थानाध्यक्ष गीता द्विवेदी ने बताया कि महिला का शव पानी से निकलवाकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है।मामला संदिग्ध लग रहा है रिपोर्ट आने के बाद जांच की दिशा तय होगी। शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से व थानों से संपर्क किया जा रहा है। जल्द से जल्द शिनाख्त हो जाएगी।