बाराबंकी मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम कुरथरा के प्राथमिक विद्यालय त्रिलोकपुर द्वितीय के समीप से शाम को पांच बजे ग्रामीण निकले तो उन्हें एक बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। ग्रामीण विद्यालय में पहुंचे तो देखा एक बच्चा जोर-जोर से रो रहा है। ग्रामीण हतप्रभ रह गए। दो बजे छुट्टी हुई और तीन घंटे से छात्र विद्यालय में बंद था। ग्रामीणों ने इसकी वीडियो बनाकर वायरल किया। सूचना फैली तो आनन-फानन शिक्षा मित्र ने आकर ताला खोला और छात्र को बाहर निकाला।
मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम कुरथरा में प्राथमिक विद्यालय त्रिलोकपुर द्वितीय है। रोजाना की भांति कक्षा दो का छात्र अलीमुद्दीन का सात वर्षीय पुत्र अरहान विद्यालय आया था। दोपहर दो बजे विद्यालय की छुट्टी के दौरान अरहान किसी कक्ष के अंदर था। शिक्षक व शिक्षा मित्र इस कदर बेसुध थे कि उन्होंने बिना स्कूल को चेक किए ही दो बजे विद्यालय में ताला लगाया और सभी घर चले गए थे। कुछ देर बाद किसी को न देखकर अरहान बाहर आया तो सन्नाटा पसरा था। इसे देख अरहान जोर-जोर से रोने लगा।