• वाराणसी में बिजली विभाग व विजिलेंस टीम की छापेमारी, मचा हड़कंप, आधा दर्जन बिजली चोर पकड़े गये…
वाराणसी। बिजली चोरी के खिलाफ विभाग एक्शन में है। विभाग विभाग छापेमारी कर बकायेदारों व बिजली चोरों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। इसी क्रम में वाराणसी में बिजली विभाग की विजिलेंस टीम नें शुक्रवार को सरायफाटक, व लहंगपुरा क्षेत्र में ताबातोड़ छापेमारी की। सुबह-सुबह हुए छापेमारी से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बिजली चोरी और बकायदारों पर कार्रवाई करने पहुंची टीम नें मौके से आधा दर्जनों लोगों को पकड़ा है। बताया जा रहा है कि एसडीओ संजय सिंह वह विजिलेंस टीम के जेई विकास दुबे सहित क्षेत्र के जेई जयशंकर वर्मा को लगातार क्षेत्र से शिकायत मिल रही थी, कि कई लोग क्षेत्र में अवैध तरीके से बिजली चला रहे हैं। वहीं क्षेत्र के कई उपभोक्ताओं का लाखों रुपए बिजली विभाग का बकाया है।
ऐसे में विजिलेंस की टीम नें अभियान के तहत छापेमारी कर अवैध रूप से बिजली कनेक्शन (कटिया कनेक्शन) करने वालों पर कार्रवाई करने प्रतिक्रिया जारी थी, अभियान के दौरान विजलेंस टीम के द्वारा टीम में शामिल कर्मियों नें वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ एविडेंस के लिए फोटोग्राफी भी कराई, समाचार लिखे जाने तक जांच जारी रही।
Leave a Reply