विदिशा लोकेशन गंज बासौदा
जिला ब्यूरो संजीव शर्मा
चौरसिया समाज द्वारा नाग पंचमी त्योहार मनाया गया
गंज बासौदा चौरसिया दिवस पर चौरसिया समाज द्वारा नाग पंचमी त्योहार सावरकर चौक स्थित मनकामेश्वर महादेव मंदिर में बड़े हर्ष उल्लास धूमधाम से मनाया गया वही महिला मंडल ने भजनों का रंगारंग कार्यक्रम रखा भगवान भोलेनाथ की पूजन अर्चन की गई बताया जाता है कि चौरसिया दिवस नाग पंचमी के दिन प्रातः काल 8:00 बजे पूजा अर्चन कर शिवजी का अभिषेक किया गया जिसमें समाज के स्वजातीय बंधुओं ने बड़ी संख्या में सम्मिलित होकर पूजन अर्चन कर अभिषेक किया इसके बाद भगवान शिव परिवार की आरती कर प्रसादी वितरण किया गया। चौरसिया महिला मंडल अध्यक्ष- श्रीमती रंजीता चौरसिया
उपाध्यक्ष- श्रीमती किरण चौरसिया मंजुला चौरसिया
कोषाध्यक्ष – श्रीमती हेमलता चौरसिया
सचिव – श्रीमती वंदना चौरसिया
सह सचिव – श्रीमती आशा चौरसिया
कार्यकारिणी अध्यक्ष – श्रीमती रेखा चौरसिया
सांस्कृतिक सचिव- श्रीमती कृष्णा चौरसिया –
सीमा चौरसिया
आशा चौरसिया रोशनी चौरसिया
प्रचार प्रसार मंत्री – सरोज चौरसिया / उषा चौरसिया
वरिष्ठ सलाहकार– श्रीमती अनीता चौरसिया / दिव्या चौरसिया
समस्त चौरसिया महिला मंडल और महिलाएं शामिल हुई