गंजबासौदा
जिला ब्यूरो संजीव शर्मा
विश्व आदिवासी दिवस पर विधिक साक्षरता शिविर पौध रोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ
गंजबासौदा – मध्य प्रदेश राज्य सेवा प्राधिकरण के आदेश अनुसार विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में आज तहसील विधिक सेवा समिति के तत्वाधान में ग्राम लालपठार के शासकीय अनुसूचित जाति महाविद्यालयीन बालक छात्रावास में छात्रों के लिए विधिक साक्षरता शिविर एवं पौधा रोपण का आयोजन किया गया । शिविर में स्थानीय एनजीओ रुद्राक्ष ह्यूमन वेलफेयर समिति एवं कैलास सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन द्वारा सहभागिता की गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश बरिष्ठखंड श्री पार्थ शंकर मिश्रा द्वारा अपनी वक्तव्य। नालसा(आदिवासियो के अधिकारों का संरक्षण और प्रर्वतन
के लिए विधिक सेवाएँ) योजना 2015 के आलोक में अनुसूचित जनजाति तथा साथ ही अनुसूचित जाति के विधिक अधिकारों एवं शासन की कल्याणकारी योजना, नि शुल्क शिक्षा का अधिकार पर्यावरण, स्वच्छता, यातायात के नियम दैनिक जीवन में उपयोगी विधियां नालसा (गरीबी उन्मूलन योजना का प्रभावी क्रियान्वयन के विधिक सेवाऐ) योजना 2015 के अंतर्गत जरूरतमंद लाभार्थियों को गरीबी उन्मूलन योजनाओं के विषय में जागरूक करने एवं समाज के सामाजिक एवं आर्थिक रूप से दुर्बल वर्ग को दिए गए लाभ तक पहुंच सुनिश्चित करना, एवं शासन द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का प्रचार-प्रसार सम्बन्धी जानकारियां प्रदान की । वहीं छात्रावास प्रांगण एवं सत्संग सर्वेपंथ निस्तारा ट्र्स्ट गुरुद्वारा में पौधरोपण किया गया । कार्यक्रम में विशेष अतिथियों के रूप में अधिवक्ता नेतराम रघुवंशी ,रा. जेश सक्सेना, समाजसेवी सुनिलबाबू पिंगले,नरेंद्र रघुवंशी अधीक्षक, सन्तश्री राजाराम मस्ताना , पीएलव्ही नेतराम अहिरवार गुरुद्वारा के सेवादार सहित ग्रामीणजन व छात्र उपस्थित रहे।