अंकुर कुमार पाण्डेय ब्यूरो चीफ
सत्यार्थ न्यूज वाराणसी
वाराणसी। विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने किया सामुदायिक भवन का लोकार्पण जहां नि:शुल्क पढ़ेंगे सेवा बस्ती के बच्चे, पारिवारिक कार्यक्रम भी होंगे संपन्न,
वाराणसी। विधायक डॉ० नीलकंठ तिवारी ने पूर्वांचल विकास निधि से 15 लाख रुपए से निर्मित सामुदायिक भवन मलदहिया का गुरुवार को लोकार्पण किया। इस सामुदायिक भवन में सेवा बस्ती के अंतिम पायदान के बच्चों को नि:शुल्क कोचिंग दी जाएगी। इसके अलावा बस्ती के लोग यहां पारिवारिक कार्यक्रम भी संपन्न करेंगे। अभी तक सेवा बस्ती के छोटे छोटे बच्चे खुले आसमान के नीचे बैठकर पढ़ते थे। इन बच्चों को इनके स्कूल टाइम के बाद माधव सेवा प्रकल्प के द्वारा स्नातक एवं स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों द्वारा निशुल्क कोचिंग सेवा बस्ती में ही दी जाती थी। साथ ही साथ सेवा बस्ती के लोगो को अपने छोटे छोटे कार्यक्रम के लिए भी कोई जगह नही थी। वॉर्ड भ्रमण के दौरान यह विश्व डोम समाज फाउंडेशन ने क्षेत्रीय विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी के संज्ञान में इस समस्या को लाया। विधायक ने तय किया कि विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले सभी सेवा बस्तियों में ऐसे सामुदायिक भवन बनाए जायेंगे, जहां समाज के अंतिम पायदान के परिवार के बच्चो को निशुल्क कोचिंग दिया जायेगा एवं बस्ती के लोग पारिवारिक कार्यक्रम भी करेंगे। इस क्रम में छोटी मलदहिया स्थित सेवा बस्ती में निर्माण होने के बाद गुरुवार को लोकार्पण हुआ। इसी तरह सोनारपुरा सेवाबस्ती में भी सामुदायिक भवन का निर्माण अंतिम दौर में है।लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर निगम के उप सभापति नरसिंह दास बाबा, मंडल अध्यक्ष गोपाल जी गुप्ता, पार्षद गण श्रवण गुप्ता, अनंत राज गुप्ता, डोम समाज फाउंडेशन के अध्यक्ष अजय कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।