रिपोर्टर “शिव कुमार वर्मा” सिरौलीगौसपुर बाराबंकी
प्रकाशनार्थ-1
• सिंथेटिक मेंथा और नेचुरल मेंथा का एचएसएन कोड अलग किया जाए -तनुज पुनिया (सांसद)
• एचएसएन कोड अलग किया जाएगा, जीएसटी कॉउंसिल की बैठक में चर्चा की जायेगी, केन्द्रीय वित्त मंत्री (श्रीमती निर्मला सीतारमण)
बाराबंकी 08 अगस्तः– मेंथा किसानों की नकदी की फसल लेकिन केन्द्र सरकार द्वारा नेचुरल मेंथा पर भी सिंथेेटिक मेंथा की तरह 12 प्रतिशत जीएसटी लगाकर किसानों के सामने परेशानी पैदा कर दी है चीन से जो सिंथेेटिक मेंथा आ रहा है वो नेचुरल मेंथा से बहुत सस्ता होता है। हमारे किसानों को मेंथा की फसल के उत्पादन का सही दाम नहीं मिल पा रहा है। इसके लिये आवश्यक है कि, केन्द्रीय वित्त मंत्री इस गम्भीर समस्या को संज्ञान में ले और सिंथेटिक मेंथा व नेचुरल मेंथा का एचएसएन कोड अलग किया जाए और नेचुरल मेंथा पर लगाया गया 12 प्रतिशत जीएसटी हटाया जाए।
उक्त आशय की मांग जनपद की मेंथा किसानों की परेशानी को देखते हुये स्थानीय सांसद तनुज पुनिया ने देश की सबसे बड़ी पंचायत लोकसभा में 6 अगस्त को वित्त विधेयक पर चर्चा करते हुये केन्द्र सरकार से की थी। सांसद तनुज पुनिया की माँग को गम्भीरता से संज्ञान में लेते हुये केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने 7 अगस्त को वित्त विधेयक पर चर्चा करते हुये सांसद तनुज पुनिया को सिंथेटिक मेंथा और नेचुरल मेंथा के एचएसएन कोड को बदलने का आश्वासन दिया और कहा कि बाराबंकी के सांसद ने जो 12 प्रतिशत जीएसटी लागू होने का जो मुद्दा उठाया था उसपर एचएसएन कोड अलग करके जीएसटी काउंसिल की बैठक में चर्चा की जाएगी।
लोकसभा में केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण की उक्त घोषणा से जनपद ही नही देश के मेंथा किसानों को सीधा लाभ होगा। उक्त आशय की जानकारी बाराबंकी के सांसद तनुज पुनिया जी ने दी।
भवदीय
सरजू शर्मा,
मीडिया प्रभारी
जिला कांग्रेस कमेटी, बाराबंकी