सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान के अंतर्गत हरियाली तीज के अवसर पर “हरियालो राजस्थान” का ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कल्याणसर नया के प्रांगण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचन्द सारस्वत रहें इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों, स्कूल छात्रों एवं ग्रामवासियों द्वारा सामूहिक रूप से वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। विधायक ताराचन्द सारस्वत ने संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा हरियाली तीज के अवसर पर यह ऐतिहासिक कार्यक्रम रखा गया है, इसके तहत सम्पूर्ण राजस्थान में आज के दिन करोड़ों पेड़-पौधे लगाये गये हैं। प्रधानमंत्री द्वारा “एक पेड़ माँ के नाम” की थीम पर अधिकाधिक वृक्षारोपण करने एवं उनका पालन पोषण करने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम में उपखण्ड अधिकारी उमा मित्तल, तहसीलदार राजवीरसिंह कड़वासरा,विकास अधिकारी मनोज कुमार,सीबीईईओ ओमप्रकाश प्रजापत, कल्याणसर नया सरपंच श्रीमती जेठी देवी, पूर्व जिला परिषद् सदस्य हेमनाथ जाखड़, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष भवानी प्रकाश तावणियां,रजनीकांत शर्मा, सूरजाराम महिया सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंचगण एवं महिला शक्ति उपस्थित रहे।