एक पौधा माँ के नाम-अभियान के तहत पीएम श्री विद्यालय में पोधारोपण
रिपोर्टर मुस्ताक
सोमेसर जोधपुर
सोमेसर के पीएम श्री विद्यालय में एक पौधा माँ के नाम अभियान के तहत पोधारोपण किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य देवी लाल जी सुथार ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस पर हमारे देश के प्रधानमंत्री ने एक पौधा माँ के नाम अभियान की शुरुआत की थी, उसी के तहत आज विधालय में पोधारोपण किया गया।
पोधारोपण करने में सरपंच प्रतिनिधित्व हीरा राम सुथार,हनुमान चंद जैन , बाबू राम , जितेंद्र जैन, मुस्ताक ख़िलजी , गोपाल सिंह, हुकमा राम गर्ग और समस्त स्कूल स्टाफ़ उपस्थित थे ।जिसमे सहयोग से 78 पौधे आने वाले 78 वे स्वतंत्र दिवस के उपल्क्ष् में मुस्ताक़ ख़िलजी द्वारा लगाये गये।


















Leave a Reply