• परिवार से बिछड़े मासूम को रूपापुर पुलिस ने परिजनों से मिलाया।
रिपोर्टर अमित सिंह भदौरिया
संवाद सूत्र/रूपापुर हरदोई
हरदोई, गोरिया गांव निवासी रामाधार ने बताया है कि 10 दिन पहले उसकी पुत्री सुनीता अपनी सुसराल कायमगंज से गांव आयी हुई थी।उसके पांच बच्चों में सबसे बड़े बेटे हिमांशु की अपने भाइयों से आपस मे लड़ाई हो गयी।जिससे वह नाराज होकर घर छोड़कर भाग गया।परिजनो ने काफी खोजबीन की पर पता नही चल सका।सोमबार शाम को रूपापुर पुलिस को मढ़करा में एक अंजान मासूम के होने की सूचना मिली।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को थाने पर लाकर पूछताछ की जिसमे उसने बताया कि वह गोरिया गांव निवासी अपने नाना रामाधार के यहां आया हुआ था।रूपापुर चौकी के कांस्टेबल आरके सिंह व मुनेंद्र कुमार ने मेहनत व लगन से बच्चे के माता पिता को खोजकर बच्चे को उनके सुपुर्द कर दिया।बच्चे को पाकर परिजनों की खुशी का ठिकाना नही है।उधर क्षेत्र में दोनों सिपाहियों के नेक कार्य की सराहना हो रही है।इससे पहले भी इन दोनों सिपाहियों ने एक लावारिस घायल युवक का इलाज करबाकर पैसों का थैला वापस किया था।