बाराबंकी : बिना लाइसेंस अवैध बकरा बाजार संचालन करने का आरोप।
😊 Please Share This News 😊
Rajat Bisht
Spread the love
• बिना लाइसेंस अवैध बकरा बाजार संचालन करने का आरोप।
बाराबंकी। बिना लाइसेंस के अवैध तौर पर बकरी बाजार लगाकर वसूली कर राजस्व का नुकसान किया जा रहा है। इसकी शिकायत व्यापारी ने सफदरगंज थाने में करते हुए आरोपी के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही की मांग की है।शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कंपनी बाग निवासी मो. शमीम पुत्र हाजी अब्दुल अजीज के अनुसार उसे सफदरगंज थाना क्षेत्र के पल्हरी में बकरे की बाजार लगवाने का लाइसेन्स प्राप्त है। लाइसेन्स की अवधि समाप्त हो जाने पर उसने अपना लाइसेन्स रिनीवल हेतु आवेदन किया है जिसके चलते वर्तमान समय कोई भी बकरा बाजार लगवाने का कार्य नहीं हो रहा है। आरोप है कि सफदरगंज थाना क्षेत्र के पल्हरी निवासी मो. इस्माइल पुत्र मो. इब्राहिम द्वारा अपनी दबंगई के दम पर अवैध रूप से बकरे की बाजार लगवाया जा रहा है और अवैध वसूली कर राजस्व का नुकसान किया जा रहा है। शमीम के अनुसार इसका विरोध मो इस्माइल द्वारा धमकी भी दी गयी।
शमीम ने सफदरगंज थाना क्षेत्र में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपी के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने के साथ-साथ बकरा बाजार न लगाने की मांग की है।