स्वतंत्रता संग्राम सैनानी रहे यदुनाथ सिंह का परिवार खा रहा दर दर की ठोकर
कानपुर । थाना काकादेव क्षेत्र के सर्वोदय नगर के रहने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी यदुनाथ सिंह के देहांत होने के बाद से उनका पुत्र दिलीप सिंह और बहु मीना सिंह दर दर की ठोकरे खाने पर मजबूर है । यदुनाथ सिंह का पुत्र दिलीप सिंह अपनी ही जमीन पर मरम्मत कार्य करने के बदले लाखों रुपए की वसूली मांगने की बात कही जा रही हैं। जिसको लेकर पीड़ित परिवार द्वारा आईरा प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता की गई । प्रेस वार्ता में पीड़ित परिवार ने खुद को पत्रकार बताने वाले एक युवक और केडीए के कुछ अधिकारियों पर कई गंभीर आरोप लगाए जिसकी लिखित शिकायत थाना काकादेव में की जा रही है ।
बताते चलें 117 / 26 A सर्वोदय नगर जी०टी० रोड की रहने वाली मीना सिंह पत्नी दिलीप सिंह स्वतंत्रता संग्राम सैनानी यदुनाथ की पुत्रवधु है जिन्होंने शनिवार को आईरा प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता करते हुए बताया किस तरह उनका और उनके पूरे परिवार को परेशान किया जा रहा है केडीए के द्वारा बिना कोई नोटिस दिए उनके मकान को मानक विहीन बताते हुए सीज कर दिया गया। आईरा प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता के दौरान मीना सिंह ने बताया कि उनके पुश्तैनी मकान थाना काकादेव क्षेत्र के सर्वोदय नगर में बना हुआ है जो काफी जर्जर हालत में था जिसका मरम्मत कार्य कराया जा रहा था इसी दौरान खुद को पत्रकार बताने वाले अनूप अवस्थी द्वारा उनके मकान की फोटो खींचकर उनको ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया गया और मीना सिंह से 5 लाख की वसूली मांगी गई ना देने पर उनके मकान को सीज करने की धमकी भी दी गई । पैसे ना होने के चलते मीना सिंह ने वसूली देने से साफ इनकार कर दिया । जिसके बाद केडीए के कुछ अधिकारियों ने अनूप अवस्थी से मिली भगत कर बिना कोई नोटिस दिए मीना सिंह की जगह को मानक विहीन बताते हुए सीज कर दिया । मीना सिंह ने आईरा प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि जिस जगह को सीज किया गया उस जगह पर मां काली का मंदिर बना हुआ है जिसके चलते उस जगह की मरम्मत कराई जा रही थी पर केडीए के कुछ अधिकारियों ने बिना कोई नोटिस दिए मंदिर परिषद की पूरी जगह को सीज कर दिया । पीड़ित परिवार ने बताया की इस पूरी घटना की लिखित शिकायत पीड़ित परिवार द्वारा थाना काकादेव में की गई काकादेव पुलिस ने भी पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है ।