• सत्यनारायण कथा के बीच शंख बजते ही जंगल में गिरा पेड़,पांच महिलाएं हुई गंभीर रूप से घायल।
महराजगंज आपको बताते चलें कि,गुरुवार की दोपहर में,निचलौल – बहुआर मुख्य सड़क किनारे स्थित वनस्पति देवी मंदिर,पर मन्नत पूरी होने पर आयोजित सत्यनारण कथा,के दौरान जामुन का एक पुराना पेड़,उखड़ कर महिलाओं के ऊपर गिर गया।जिससे कथा में शामिल एक बालिका सहित पांच महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं हैं।
जिनका इलाज निचलौल C H C में चल रहा है। इनमें दो महिलाओं की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय महराजगंज रेफर कर दिया है।मिली जानकारी अनुसार निचलौल क्षेत्र के मिश्रौलिया गांव निवासी,वीरेंद्र गौंड़ के पारिवारिकजनों की,निचलौल जंगल के बीच तथा निचलौल – बहुआर सड़क किनारे स्थित वनस्पति देवी मंदिर में सत्यनारायण कथा सुनने की मन्नत थी।मन्नत पूरी होने पर परिवार तथा नात – रिश्तेदारी के के करीब 30 लोग वनस्पति देवी मंदिर में इकट्ठा थे।
कथा के बीच शंख की ध्वनि बजते ही,मंदिर किनारे स्थित जामुन का एक पुराना सुखा पेड़ उखड़ कर जमीन पर गिर गया।जिसके नीचे दबने से एक बालिका सहित पांच महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं।
घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई।इस घटना में रंभा निवासी ग्राम औरही मंसूरगंज थाना पिपराइच,रीता निवासी ग्राम बजहा उर्फ अहिरौली, इंदू,खुशी और राधिका निवासी ग्राम मिश्रौलिया गंभीर रूप से घायल हो गईं। सभी घायलों को सीएचसी निचलौल पहुंचाया गया,जिनमें खुशी और इंदू की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय महराजगंज रेफर कर दिया है।