• 2 साल से चल रहा आपसी विवाद में पुलिस ने कराया समझौता।
रिपोर्टर “शिव कुमार वर्मा” सिरौलीगौसपुर बाराबंकी
आज महिला थाना बाराबंकी में तरन्नुम पुत्री अकबर अली निवासी बड़ा गांव थाना मसौली की पुत्री की शादी 2020 में हुआ था थाना बदोसराय निवासी शकील पुत्र मोहम्मद बशीर के साथ शादी हुई थी जिनका लगभग 2 साल से आपसी विवाद चल रहा था इसके संबंध में महिला थाना बाराबंकी में प्रार्थना पत्र देकर महिला ने अपने सुला समझौता का आवेदन किया था इसके संबंध में शकील पुत्र मोहम्मद बशीर तरन्नुम पुत्री अकबर अली दोनों को महिला थाना बाराबंकी में बुलाकर सुला समझौता कराया गया जिसमें गवाह के तौर पर मोहम्मद इरफान पुत्र अमजद अली, लड़की पक्ष, से माता पिता अन्य कई लोग मौजूद रहे पूरी लिखा पड़ी के साथ महिला को भेजने का आश्वासन दिया गया तथा दोनों ने स्वीकार किया कि अब आपस में समझबूझकर रहेंगे और कोई विवाद नहीं करेंगे । महिला थाना में मौजूद स्टाफ ने समझा बुझा कर लड़की को ससुराल जाने को कहा। मामला सिरौली गौसपुर के गांव पंजरौली से सम्बंधित है।