• रोटरी क्लब द्वारा ट्रैफिक पुलिस के बुत का एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल ने किया उद्घाटन।
रिपोर्टर “इश्तियाक अली जिला” बिजनौर उत्तर प्रदेश
धामपुर। अंतर्राष्ट्रीय रोटरी क्लब से संबंद्धता रखने वाली अग्रणी समाज सेवी संस्था रोटरी क्लब इंडस्ट्रियल एरिया धामपुर द्वारा पुनर्निमित कराए गए ट्रैफिक पुलिस बूथ का विशिष्ट एवं मुख्य अतिथि के रूप में एसपी पूर्वी धर्म सिंह मारछाल नगर पालिका परिषद अध्यक्ष चौधरी रवि कुमार सिंह धामपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक किशन अवतार ने संयुक्त रूप से करतल ध्वनि के मध्य फीता काटकर उद्घाटन किया इस मौके पर उक्त तीनों अतिथियों तथा कार्यक्रम में पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी सरवन कुमार को बुके भेंट करके तथा शाल ओ ढाकर सम्मानित भी किया गया रोटरी क्लब इंडस्ट्रियल एरिया धामपुर के अध्यक्ष एवं कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चेयरमैन रोटेरियन मनीष कुमार गर्ग तथा सचिव डॉक्टर पुलकित महेश्वरी एवं कोषाध्यक्ष विवेक कुमार अग्रवाल के संयुक्त निर्देशन एवं संयोजन में आयोजित इस कार्यक्रम में नगर के समाजसेवी चिकित्सक रोटेरियन डॉक्टर आदित्य अग्रवाल विपिन कुमार मिश्रा सरदार सतपाल सिंह चावला शिवेंद्र कुमार अग्रवाल एसपी सलूजा सरदार गगनदीप सिंह चावला ललित कुमार गर्ग डॉक्टर राजमोहन विश्वास डॉ विकास अग्रवाल सरदार अजीत सिंह चावला अंकुर गुप्ता सरदार गुरदीप सिंह चावला रोमी सुनील सिरोही आदि सहित अनेक रोटेरियन बंधु उपस्थित रहे पुलिस ट्रैफिक बूथ का उद्घाटन करने वाले पुलिस विभाग के अधिकारियों तथा पालिका अध्यक्ष ने रोटरी क्लब द्वारा समाज के विभिन्न क्षेत्रों में किए जा रहे रचनात्मक एवं जन कल्याणकारी कार्यों के साथ ही जर्जर स्वरूप धारण कर चुके ट्रैफिक पुलिस बूथ का पुनर्निर्माण कराए जाने पर सभी रोटेरियन बंधुओ के प्रति आभार प्रदर्शित किया उन्होंने इस तथ्य पर प्रसन्नता व्यक्त की कि रोटरी क्लब से जुड़े सभी रोटेरियन बंधु अन्य उपलब्धि पूर्ण कार्यों के साथ ही जनहित से जुड़े कार्यों के प्रति भी हमेशा समर्पित रहते हैं इस मौके पर विचार व्यक्त करने वाले प्रमुख लोगों में मनीष गर्ग डॉक्टर पुलकित माहेश्वरी एसपी सलूजा आदि भी शामिल रहे कार्यक्रम में पश्चिम उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय उपाध्यक्ष सरदार सतवंत सिंह सलूजा तथा मंडल महामंत्री जावेद रहमान शमसी धार्मिक संस्था श्रीमद् हनुमत सेवा समिति पंजीकृत के संरक्षक पंकज भटनागर तथा सरदार महेंद्र सिंह सलूजा आराधक आदि अनेक प्रतिष्ठित नागरिक भी उपस्थित रहे कार्यक्रम का समापन मिष्ठान वितरण से किया गया नगर पालिका परिषद की ओर से उद्घाटन स्थल पर विशेष सफाई व्यवस्था कराकर चूने का छिड़काव भी कराया गया।