हरदोई रूपापुर क्षेत्र के कन्हारी गांव में कुछ दिनों पहले ग्रामीणों ने तालाब में मगरमच्छ देखा था।उसके बाद खेत मे काम करने बाले किसानों को भी कई बार मगरमच्छ दिखाई दिया।ग्रामीणों ने जब तालाब में मगरमच्छ होने की सूचना वन विभाग को दी तो प्रभारी आलोक शर्मा ने वॉचर को भेजकर मगरमच्छ की निगरानी करवाई लेकिन तब कोई हलचल न होने पर वॉचर वापस लौट गए।गुरुवार को प्रभारी आलोक शर्मा ने अपनी टीम के अधिकारियों व बीस मछुआरों के साथ 7 घण्टे तक लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन कहीं भी मगरमच्छ नही मिला। इसी के साथ गांव के एक अन्य तालाब में भी खोजबीन की गई पर कोई सफलता नही मिल सकी ।कड़ी मेहनत के बाद बन विभाग की टीम खाली हाथ बैरंग लौट गई।ग्रामीणों ने आलोक शर्मा की मेहनत व सक्रियता की काफी सराहना की है