• सोशल मीडिया पर मिली जानकारी,तो फौरन दुरुस्त कराया वाटर कूलर।
रिपोर्टर अमित सिंह भदौरिया, हरदोई उत्तर प्रदेश
{ संवाद सूत्र /रूपापुर }
हरदोई, विकासखंड भरखनी के रूपापुर चौराहे पर राहगीरों के लिये पुलिस चौकी के पीछे लगाया गया वाटर कूलर पिछले कई महीनों से खराब पड़ा हुआ था।जिससे राहगीरों को शीतल पेयजल की सुविधा नही मिल पा रही थी।