ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार यूपी बाराबंकी न्
हमीरपुर में कब्र से निकले 19 अजगर
हमीरपुर में सोमवार शाम हड़कंप मच गया जब नूरे शहीद बाबा कब्रिस्तान की पुरानी कब्र से एक के बाद एक 19 अजगर निकल आए। इन्हें रेंगता देख लोगों के होश उड़ गए। देखते ही देखते भारी भीड़ जमा हो गई। देर रात पहुंची वन विभाग की टीम ने 19 अजगर पकड़ लिए,, इनमें कई अजगर के बच्चे भी हैं। बताया जा रहा है कि कब्रिस्तान में बाउंड्रीवॉल से लगी पुरानी पक्की कब्र है। इसके ऊपर खरपतवार है। इसी में अजगरों ने बसेरा बना लिया है।