Advertisement

विजयपुर के प्राचीन हनुमान मंदिर से गहनों की हुई चोरी, श्रद्धालुओं में दिखा आक्रोश

https://satyarath.com/

विजयपुर के प्राचीन हनुमान मंदिर से गहनों की हुई चोरी, श्रद्धालुओं में दिखा आक्रोश

मंदिर मे लगे सीसीटीवी पहले से पड़े खराब, चोरो तक पहुँचने मे पुलिस के लिए होगी चुनौती

अंश पण्डित 9340299508

विजयपुर :- विजयपुर क्षेत्र के प्रसिद्ध छिमछिमा हनुमान मंदिर से मंगलवार की दरमियानी रात अज्ञात चोरों ने 5 किलो 500 ग्राम चांदी के आभूषणों की चोरी कर ली गई है जिसकी सूचना मंदिर के पुजारी ने पपुलिस को दी है सूचना पर पहुची विजयपुर थाना पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है लेकिन पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगा है बताया जा रहा है कि विजयपुर विधायक रामनिवास रावत के द्वारा इन आभूषणों को भेंट किया गया था लेकिन वह अब चोरी हो गए हैं यह घटना मंगलवार की दरमियानी रात को घटित हुई है जहां पर विजयपुर से 9 किलोमीटर दूर जंगल के इलाके में बने प्रसिद्ध छिमछिमा हनुमान मंदिर से 5 लाख के करीब के आभूषणों को अज्ञात चोर चुरा कर ले गए हैं चोरी की घटना की जानकारी जैसे ही श्रद्धालुओं को लगी तो मौके पर भीड़ भी देखने को मिल रही है वही चोरी की घटना से श्रद्धालुओं में आक्रोश है श्रद्धालुओं ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि जल्द चोरों का पता लगाकर मंदिर के आभूषणों को जल्द लाया जाए नही तो आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा ।
आपको बता दे मंदिर पर सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी केमरे प्रशासन के द्वारा लगाए गए थे लेकिन यह सीसीटीवी बंद पाए गए है अगर प्रशासन पहले ही सीसीटीवी केमरो को चालू करवा लेता तो यह चोरी काफी हद तक रोकी जा सकती थी एवं चोर को ढूढने मे पुलिस को आसानी होती लेकिन बिना सुराग के अब पुलिस को चोरी का पता लगाने मे एडी चोटी का जोर लगाना होगा।

मंदिर से हुई चोरी को लेकर आज बाजार बंद कर मुख्यमंत्री ने नाम सौपा जायेगा ज्ञापन
विजयपुर के प्रसिद्ध छिमछिमा हनुमान मंदिर पर से हुई चोरी को लेकर नगर के लोगों ने बाजार बंद की घोषणा कर दी है आज सुबह 10 बजे नगर के गणमान्य नागरिक एकत्रित हो कर फाटक बाले हनुमानजी के मन्दिर से मुख्य मार्ग से चलकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व विजयपुर को मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन सौंपेंगे वहीं लोगों का कहना है कि जब मंदिर पर गार्ड की तैनाती पहले से ही थी तो फिर मंदिर से इतनी बड़ी चोरी की घटना कैसे घटित हो गई यह सबसे बड़ा सबाल बना हुआ है।

इनका कहना है
रात को 11 बजे के वाद हम लोग सोने चले गए तब आभूषण थे लेकिन सुबह देखा तो आभूषण गायब थे किसी चोर ने इस घटना को अंजाम दिया है प्रशासन से आग्रह है कि चोर को जल्द गिरफ्तार किया जाए ।
दिलीप मुदगल मंदिर पुजारी

इनका कहना है

हाँ यह बात सही है मंदिर से गहनो की चोरी हुई है अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है चोर को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा ।

पी एन गोयल, एसडीओपी विजयपुर

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!