मसौली बाराबंकी: मसौली बाराबंकी की घटना लखनऊ गोंडा रेलवे मार्ग की पटरी पर काम करने वाले 48 वर्षीय मजदूर की हीट वेव की चपेट में आने से उसकी मृत्यु हो गई मृतक झारखंड प्रांत का रहने वाला है मौके पर पुलिस विभाग के कर्मचारियों द्वारा पंचनामा कर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया जानकारी के अनुसार लखनऊ गोंडा रेल मार्ग पर वर्तमान समय में पटरी निर्माण का कार्य ठेकेदार गोंदा निवासी विपुल कुमार तिवारी पुत्र रक्षा राम तिवारी के देखरेख में चल रहा है पटरी का कार्य करने वाले ज्यादातर मजदूर झारखंड के निवासी हैं कार्य के दौरान मसूरी ओला पोस्ट रामपुर थाना महादेव गंज जिला साहिबगंज झारखंड का निवासी 48 वर्ष मजदूर नरेश पुत्र सिंघेश्वर को अचानक तेज गर्मी के कारण तबीयत बिगड़ गई इस दौरान ठेकेदार तिवारी ने मजदूर को बड़ा गांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर आए जहां पर डॉक्टरों द्वारा मजदूर को मृत्यु घोषित कर दिया मौके पर पुलिस विभाग के कर्मचारियों ने मृत्यु युवक का पंचनामा करवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।