मथुरा : ट्रक और टैंकर की टक्कर से दो छात्राओं की मौत, कालेज से लौटत टाइम कोचिंग जाते हुई घटना। मथुरा में कहीं ट्रक तो कहीं टैंकर की टक्कर से दो छात्राओं की मौत हो गई। एक की कालेज से लौटते तो दूसरी के कोचिंग जाते हुए हादसा हुआ। उत्तर प्रदेश के मथुरा में मंगलवार दोपहर स्कूटी सवार छात्रा की ट्रक की चपेट में आकर मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। वह बीएसए कॉलेज से लौटकर घर आ रही थी। रास्ते में हादसा हो गया। दोपहर में ही महोली रोड स्थित गैस गोदाम के पास गैस टैंकर की टक्कर से स्कूटी सवार एक अन्य छात्रा की मौत हो गई। घटना दोपहर करीब 12:30 बजे की है। हाईवे थाना क्षेत्र के आनंद विहार कॉलोनी निवासी रुचि (16) पुत्री प्रतीक गोयल बीएसए कॉलेज से वापस घर स्कूटी पर सवार होकर जा रही थी। महोली रोड पर गैस एजेंसी के सामने सिलिंडरों से भरे ट्रक की चपेट में उसकी स्कूटी आ गई। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। आसपास के दुकानदारों ने उसे सिटी अस्पताल भेज दिया। मगर, रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन भी पहुंच गए। इंस्पेक्टर उमेश चंद त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर मिलने पर मामले में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।स्कूटी सवार छात्रा गैस टैंकर की चपेट में आई, मौतदूसरा हादसा शहर कोतवाली क्षेत्र के महोली रोड स्थित गैस गोदाम के पास दोपहर करीब 12:30 बजे हुआ। हाईवे थाना क्षेत्र के आनंद विहार कॉलोनी निवासी वृंदा गोयल (16) पुत्री प्रतीक गोयल स्कूटी से कोचिंग जा रही थी। महोली रोड पर गैस एजेंसी के सामने गैस टैंकर की चपेट में आ गई। वह गंभीर रूप से घायल हो गई। आसपास के दुकानदारों ने उसे सिटी अस्पताल भेज दिया। रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन भी पहुंच गए। पुलिस ने छात्रा का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर ली। मगर, परिवार वालों ने मना कर दिया। इंस्पेक्टर उमेश चंद त्रिपाठी ने बताया कि शव परिजनों को सौंप दिया है।