ब्यूरो चीफ – दीपक कुमार उन्नाव
उन्नाव – ये है गंगापुल कानपुर और उन्नाव शहर को जोड़ने वाला लगभग 150 साल पुराना पुल हैं
यह पुल अंग्रेजों द्वारा बनवाया गया ब्रिटिशकालीन पुल है। ये दो मंजिला पुल है। अंग्रेजों के समय इसके ऊपर से ट्रेन और निचले तल पर छोटे वाहन और पैदल यात्री चला करते थे। बाद में ऊपर के हिस्से पर भी रेलवे ट्रैक हटाकर वाहनों के लिए मार्ग बना दिया गया था। जिस पर वाहन चला करते थे। इस पुल ने लगभग 146 -147 साल तक अपनी सेवाएं दी। इसके पिलर के क्षतिग्रस्त होने की वजह से इसे 5 अप्रैल 2021 में इसे पूरी तरह से बंद कर दिया गया था। आज जिसके कारण शुक्लागंज जाने के लिए नए पुल पर जाम लगने की वजह से तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ता है जैसे कि एम्बुलेंस का समय पर मरीज तक न पहुंच पाना न ही अस्पताल तक, समय पर बच्चों का स्कूल न पहुंच पाना, लोगों को व्यवसाय और नौकरी में समय पर न पहुंचना, छमता से अधिक पुल पर जाम लगने के कारण वज़न होना
और इतने समय से पुल का निर्माण क्यूं नहीं हो रहा है पिछले तीन वर्षों से अधिक समय होने पर भी अभी तक कोई निर्माण कार्य नहीं हुआ हम लोगों से अगर समय पर हाउस टैक्स वॉटर टैक्स बिजली का बिल घर की ईएमआई आदि। समय पर न दे तो जुर्माना। जवाब दो