पठानकोट पंजाब रिपोर्ट समीर गुप्ता ब्यूरो चीफ — 31 जुलाई 2024 दिन बुधवार को न्यू ईरा एनजीओ की और से विद्या मंदिर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, शिवाजी नगर, ढांगू रोड़ , पठानकोट में फ्री मेडिकल चैकअप कैंप लगाया जा रहा है। विस्तृत जानकारी देते हुए संस्था के मुख्य चीफ एडवाइजर बलवान ठाकुर ने बताया कि यह कैंप स्कूल के सीनियर सेकेंडरी छात्रों और शिक्षकों के लिए लगाया जा रहा है। इस कैंप में ईएनटी विशेषज्ञ , दांतों के डाक्टर, डाइटीशियन और न्यूयो थैरेपिस्ट अपनी सेवाएं देंगे। कैंप का समय सुबह 9 से 11 बजे तक रहेगा।