विदिशा लोकेशन कुरवाई (म.प्र.)
रिपोर्टर मचल सिंह सत्यार्थ न्यूज़
मो-7725863897
हम आपको मध्य प्रदेश के एक ऐसे कस्बे से रूबरू करा रहे हैं जिसके बीच से दो जिलों सागर और विदिशा की सीमा निकलती है।
भौगोलिक दृष्टि से ये एक बड़ा कस्बा है पर प्रशासन इसे दो ग्राम पंचायत सीहोरा और बामोरा में बांटे हुए है,
कभी अनाज मंडी के नाम से पहचाना जाने वाला कस्बा मंडी बामोरा दो जिलों में होने से विकास की दृष्टि से आज अति पिछड़ा कस्बा कहलाता है, लेकिन अब यंहा की जनता ने खुद को ठगा महसूस कर इसे विदिशा जिले में मिलाने आंदोलन छेड़ दिया है।
आजादी से सागर जिले और विदिशा जिले की सीमा पर बसा कस्बा मंडी बामोरा में अब जागरूक जनता ने अपने नगर के बद से बदतर हालात को दुरुस्त करने के लिए एक मुहिम छेड़ दी है, जिसके चलते मंडी बामोरा को जिला सागर से हटाकर राजस्व में जिला विदिशा में जोड़ने की मांग जनता कर रही हे।
उपेक्षा के शिकार सैकड़ों व्यापारियों ने अपनी दुकान के आगे पोस्टर लगवा रखे हैं और इंतजार है कि मोहन सरकार मंडी बामोरा की जनता के साथ सौतेला व्यवहार नहीं होने देगी।
जिसको लेकर आज सैकड़ों की संख्या में पुलिस चौकी पहुंच कर लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार शुशील कुमार खरे और पुलिस चौकी प्रभारी अशोक यादव को ज्ञापन सौंपा और मंडी बामोरा को दो जिलों की सीमा में बसे होने के कारण होने वाली समस्याओं से अवगत कराया।